थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, ‘उत्तरी सीमाएं सुरक्षित हैं, क्योंकि भारतीय सेना वहां तैनात है. भारतीय सेना उस संख्या में है, जो किले को संभालने के लिए जरूरी है.’
महाराष्ट्र के पुणे में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ये बयान भारत-चीन बॉर्डर को लेकर दिया है. थलसेना प्रमुख द्विवेदी ने कहा, ‘उत्तरी सीमाएं सुरक्षित हैं, क्योंकि भारतीय सेना वहां तैनात है. भारतीय सेना उस संख्या में है, जो किले को संभालने के लिए जरूरी है.’ हालांकि, उन्होंने LAC पर सुरक्षा को लेकर आगाह भी किया है. उन्होंने कहा कि ‘सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि हमें यह सुनिश्चित करना है कि गलवान में जो कुछ भी हुआ वह दोहराया न जाए.’