अरविंद केजरीवाल का नामांकन बुधवार को, पहले मंदिर में जाकर लेंगे आशीर्वाद

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बुधवार को अपना नामांकन करने जाएंगे। उससे पहले वह मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे और फिर अपना नामांकन करेंगे। उनके साथ-साथ अपने-अपने विधानसभा में सत्येंद्र जैन और इमरान हुसैन भी नामांकन करेंगे।

सत्येंद्र जैन और इमरान हुसैन अपने इलाके में रैली निकालकर जनता के बीच जाकर उनके समर्थन की मांग करेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी आज जंगपुरा इलाके में दोपहर 12 बजे से एक लंबा रोड शो निकाल रहे हैं। जिसके जरिए वह पूरे इलाके के अलग-अलग जगह पर जाते हुए जनता के बीच पहुंचेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने अपने नामांकन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए साझा करते हुए बताया, आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं। पूरी दिल्ली से मेरी कई मां-बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी। नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री आतिशी अपने नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर पहुंची थीं और उसके बाद उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेका था। आम आदमी पार्टी लगातार अलग-अलग समाज से जुड़े लोगों को साधने की कोशिश में जुटी हुई है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेता मंदिर और गुरुद्वारे दोनों जगह जाकर पूजा-पाठ करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कैंपेन सॉन्ग भी लॉन्च किए हैं, जिनमें पंजाबी और भोजपुरी में कैंपेन सॉन्ग को लॉन्च किया गया है।

आम आदमी पार्टी अपनी घोषणाओं और योजनाओं के जरिए भी इस समय जनता को अपनी तरफ आकर्षित करने में जुटी हुई है। इसके साथ-साथ आम आदमी पार्टी के नेता विपक्षी पार्टी के नेताओं पर लगातार पैसे, कपड़े बांटने का आरोप भी लगा रहे हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com