भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने आईएएनएस से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवनिर्वाचित विधायकों से मिलने जा रहे हैं और यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री इस तरह से सभी विधायकों से मिल रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं और महाराष्ट्र की ओर से आभार भी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब केवल हमारे देश के नहीं, बल्कि विश्व नेता बन गए हैं। उन्होंने अपना जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया है। हम सभी राजनीतिक कार्यकर्ता जो जनता के आशीर्वाद से विधानसभा में पहुंचे हैं, उन्हें प्रधानमंत्री जनता की सेवा का मंत्र देंगे। प्रधानमंत्री का कहना है कि हमें राष्ट्रभक्ति से जुड़कर अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने यह स्पष्ट किया है कि हमारे अधिकारों का उपयोग केवल राष्ट्र और महाराष्ट्र की प्रगति के लिए होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आज हमारे पास सेना, वायु सेना, नौसेना जैसी शक्तियां हैं। जो देश पहले हमें कमजोर मानते थे, अब वे हमारी ताकत से डरते हैं। मोदी के आने के बाद आतंकवादी घटनाओं में भी कमी आई है। यह हमें दिखाता है कि अच्छे कार्यों की सराहना होनी चाहिए। जब लोग अच्छे काम करते हैं, तो किसी न किसी दिन उन्हें सराहा जाता है, जैसे उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ की है।
उन्होंने आगे कहा कि जो लोग सत्ता में लंबे समय तक रहे, वे आलोचना सुनने के लिए तैयार नहीं होते थे। जब सच्चाई सामने आई, तो कुछ लोगों को बुरा लगा, लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ा। मुझे तो हमेशा इस बात का विश्वास था कि किसी पद का कोई स्थायित्व नहीं होता, वह आता-जाता रहता है। जब मुझे सेवा का अवसर मिला, तो मैंने इसे खुशी से स्वीकार किया, क्योंकि मंत्रालय एक अस्थायी स्थिति है।
उन्होंने कहा कि कभी कोई पद स्थायी नहीं रहता। जो मुझे काम करने का मौका मिला, वह सबसे महत्वपूर्ण है। चाहे मंत्रालय हो या कोई अन्य कार्य, सेवा का अवसर हमेशा मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैंने कभी भी अपनी नीतियों या कार्यों पर मलाल नहीं किया, क्योंकि मैं जानता हूं कि जो लोग आलोचना करते हैं, वे खुद ही अपनी गलतियों से परेशान होते हैं। मुझे कभी भी चिंता नहीं हुई क्योंकि मैंने अपने काम को निष्ठा से किया।
विधायक सना ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। प्रधानमंत्री हमारा मार्गदर्शन करेंगे। यह हमारे लिए उत्साह और हर्ष का विषय है।
शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विजन बिल्कुल साफ है कि बात केवल विकास पर होनी चाहिए। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि प्रधानमंत्री अपने किसी मंत्री और विधायक से मुलाकात कर उनके मुद्दों के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात करके हमारे नेता उत्साहित होंगे।
भाजपा नेता अतुल भटखलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है। हमारे महायुति के विधायकों को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश को विकास के पथ पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। यह पहली बार है कि जब प्रधानमंत्री विधायक से बात करेंगे, तो ऐसे में यह हमारे लिए ऐतिहासिक पल है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के दौरे के दौरान महायुति नेताओं से मुलाकात के साथ तीन बड़े युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे।