तेजस्वी, अखिलेश, ओवैसी जैसे लोगों को कुंभ से दिक्कत : गिरिराज

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को महाकुंभ के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुंभ से देश और विदेशियों के सनातनियों में खुशी की लहर है। अगर कुंभ से दिक्कत है तो तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओवैसी जैसे लोगों को है, जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं। ऐसे लोगों को कुंभ से नफरत है।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय मंत्री ने कहा, अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी दिल्ली में है कहां? केजरीवाल मतलब लोगों की नजर में एक फ्रॉड, लोगों को धोखा देने वाला नमक हराम, बिहारियों को गाली देने वाला व्यक्ति, इस रूप में अब लोग देखते हैं। इस बार जनता उनको सबक सिखाएगी।

उन्होंने कहा कि वह तो कहते हैं कि बिहारी 500 रुपये का टिकट लेकर आता है और यहां चोरी, डकैती करता है।

राजद नेता तेजस्वी यादव के बिहार में डीके टैक्स से जुड़े एक बयान के विषय में पूछने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी थी, गांधी नेहरू प्राइवेट लिमिटेड पार्टी। इसके एमडी सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका हैं। बिहार में भी इसी तरह एक पार्टी है, राजद लिमिटेड कंपनी है, जिसके सीएमडी लालू यादव और बिहार ब्रांच के एमडी तेजस्वी यादव हैं। ये प्राइवेट लिमिटेड पार्टी के लोग हैं। ये लोग न समाजवादी हैं और न इन्होंने कभी गरीबी देखी है, ये केवल गरीबी पर मजाक करने वाले लोग हैं।

इंडी गठबंधन की टूट पर गिरिराज सिंह ने कहा कि इस गठबंधन का निर्माण नरेंद्र मोदी के खिलाफ हुआ था। ये अकेले मोदी से लड़ नहीं सकते थे। ये लोग देश के अंदर हो या बाहर, देश को गाली देते हैं। असल में ये स्वार्थी लोग हैं और जब स्वार्थ की टकराहट होगी तो बटेंगे ही।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com