कैग रिपोर्ट : नकली कागज दिखाकर आरोप लगाती है भाजपा – प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली। कैग रिपोर्ट को लेकर जिस तरह से भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर आरोप लगाया है, उसका जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि भाजपा झूठे कागज जो अपने दफ्तर में बनती है, उसी को दिखाकर आरोप लगाती है और फिर भाग जाती है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि भाजपा के नेपोटिज्म के एक बड़े चेहरे ने एक प्रेस वार्ता की है। मुझे लगा शायद भाजपा सामने आएगी। वोटर एडिशन और वोटर डिलीट के मामले में सफाई देगी और बताएगी कि कैसे दिल्ली में नई दिल्ली विधानसभा में ही एक ही घर के पते पर कई-कई वोट ऐड करने की एप्लीकेशन डाली गई। मुझे लगा कि भाजपा बताएगी कि दिल्ली में उनकी पार्टी का एजेंडा क्या है? दिल्ली में भाजपा का सीएम चेहरा कौन है? पर भाजपा ने यह सब नहीं किया और वहीं पुराने आरोप लगाए।

प्रियंका ने आगे कहा, आज कागज लहराकर कहा कि ये कैग की रिपोर्ट है। सवाल उठाता है कि कैग की रिपोर्ट जो न अब तक सीएम ने देखी, न एलजी ने देखी, न स्पीकर ने देखी, न सीएजी की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऐसी कौन सी रिपोर्ट उनके पास आ गई। यह वही कागज है जो भाजपा अपने दफ्तर में बनाती है। यह वही कागज है जिनकी कोई मानता नहीं। भाजपा नकली कागज बनाती है और उन पर आरोप लगाकर भाग जाती है।

प्रियंका ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ किसी तरह का कोई प्रमाण नहीं मिला। ऐसा पीएमएलए कोर्ट के ऑर्डर में लिखा हुआ है। इसके बाद ये आरोप इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि इस एजेंडा हीन, मुद्दाहीन, चेहरा हीन पार्टी के पास झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं। भाजपा जब मुंह खोलती है तो झूठ बोलती है।

प्रियंका ने कहा कि अगर इनसे घाटे की बात करनी है तो आइए बात करते हैं कि कैसे गुजरात 4.50 लाख करोड़ के घाटे में गया, कैसे महाराष्ट्र 4.50 लाख करोड़ के घाटे में गया, कैसे मध्य प्रदेश 7.50 लाख करोड़ के घाटे में गया। कैग रिपोर्ट को लेकर बात करते हैं कि कैसे दिल्ली में जो द्वारका एक्सप्रेसवे भाजपा ने बनवाया था जो 7.50 करोड़ का बनाना था, उसकी लागत कैसे 7,500 करोड़ तक पहुंची। उन्होंने आरोप लगाया कि कैग रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा आयुष्मान भारत के नाम पर अपनी जेब भर रही है। इन सब पर भाजपा चर्चा नहीं करेगी।

प्रियंका ने कहा कि भाजपा एक मुद्दाहीन पार्टी है। जो सिर्फ अरविंद केजरीवाल को गालियां देने का काम करती है। अरविंद केजरीवाल वह व्यक्ति है जिन्होंने देश के आगे दिल्ली मॉडल रखा। जिसके तहत आपको फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री महिलाओं को बस यात्रा, फ्री बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, अनेकों इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क के काम वर्ल्ड क्लास बेहतरीन हेल्थ और एजुकेशन फैसिलिटी मिली है और फिर भी एक मुनाफे का बजट दिया है। ऐसे व्यक्ति पर बार-बार आरोप लगाकर भाजपा भाग रही है। इनसे जवाब मांगा जाए कि अरविंद केजरीवाल की तरह सुविधा न देकर भी आपके सारे स्टेट घाटे में क्यों हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com