शंकर महादेवन करेंगे शुरुआत
बता दें कि 13 जनवरी को शंकर महादेवन का पहला प्रोग्राम होगा. वहीं 17 जनवरी को महेश काले, 18 को पार्वती, 19 को सौनक चट्टेपाध्याय, 20 को श्री रामचंद्र, 21 को आदित्य सारस्वत, 22 को प्रतिभा सिंह बघेल, 23 को विक्रम घोष, 24 को अन्वेशा दत्त गुप्ता, 25 को रवि त्रिपाठी, 26 को साधना सरगम नजर आएंगे.
मोहित चौहान करेंगे समापन
वहीं 27 को शान, 31 को रंजनी और गायत्री, 1 फरवरी को ईमान चक्रवर्ती, 5 को संजीव शंकर, तेजेंद्र नारायण मजूमदार, तन्मय बोस, 6 को उमाकांत गुंडीचा, 7 को योगेश गंधर्व आभा गंधर्व, कविता कृष्णमूर्ति , डॉ एल सुब्रमण्यम, 9 को सुरेश वाडेकर, 10 को हरिहरन प्रस्तुति देंगे. वहीं 23 को कैलाश खेर, 24 फरवरी को मोहित चौहान अपनी आवाज से गाने के इवेंट का समापन करेंगे. वहीं 27 फरवरी को महाकुंभ का समापन हो जाएगा.
ये सितारे भी नजर आएंगे
सिंगर्स के अलावा फिल्मी सितारे भी नजर आने वाले हैं. जैसे महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनूप जलोटा, रेणुका सहाणे, आशुतोष राणा, रवि किशन, मनोज तिवारी, अक्षरा सिंह और राखी सावंत जैसे कई सितारें नजर आएंगे. महाकुंभ का पहला शाही स्नान होने वाला है.