सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर भड़का पाकिस्तानी पति, कह दी ऐसी बात, आपको भी आ जाएगी शर्म

 पाकिस्तान से भागकर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के साथ रह रही सीमा हैदर मां बनने वाली है. इस बात पर सीमा का पाकिस्तानी पति भड़क गया और उसने सीमा को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

 नेपाल के पाकिस्तान से भारत पहुंची सीमा हैदर मां बनने वाली हैं. वह अपने चार बच्चों के साथ अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा स्थित रबूपुरा गांव में रह रही है. इस बीच खबर आई है कि सीमा हैदर मां बनने वाली है. जिससकी सचिन के घर में खुशियां मनाई जा रही है, लेकिन सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति इस खबर को सुनकर भड़क गया.

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने इस खबर को सुनकर कहा कि वह अपने जायज बच्चों की परवरिश नहीं कर सकी और अब नाजायज औलादें पैदा कर रही है. इसके साथ ही गुलाम हैदर ने कहा कि एक दिन वह एक न एक दिन कानून के चुंगल में जरूरी फंसेगी.

यूट्यूब लाइव में सीमा हैदर को सुनाईं खरी-खोटी

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर ने कल शाम (सोमवार) एक यूट्यूब लाइव के दौरान सीमा हैदर को खूब खरी-खोटी सुनाई. जब एक यूजर ने पूछा कि सीमा की प्रेग्नेंट हैं तो गुलाम हैदर ने कहा कि, “जो औरत अपने जायज औलादों की कदर ना कर सकी वह नाजायज औलादें पैदा करे या ना करे फर्क नहीं पड़ता. पहले जो बच्चे थे उनकी परवरिश तो कर ना सकी, उन्हें कहां से कहां रुला दिया. अब 10 नाजायज औलादें पैदा करे. कानून के हाथ बहुत लंबे हैं. उसे यह अहसास दिया जाएगा. उसे माफ नहीं किया जाएगा.”

सच के हक में आएगा फैसला- गुलाम हैदर

यही नहीं गुलाम हैदर ने अदालत पर भी भरोसा जताया और कहा कि, “अदालतों में समय जरूर लगेगा, लेकिन सच के हक में फैसला जरूर आएगा.” गुस्साए गुलाम हैदर ने कहा कि, “एक गैर मर्द के साथ वह जिस्म के रिश्ते बना रही है और हंसती है ऐसी औरत को क्या कहा जाए. जिसे अपनी, बच्चों, शौहर, मां-बाप की इज्जत की परवाह नहीं, उसे क्या फर्क पड़ता है. एक तवायफ भी उससे सौ गुना अच्छी. यह तो उनसे भी गई गुजरी निकली. हंसती है, शर्म नहीं आरती, डूब मरो.” गुलाम ने आगे कहा कि, ‘वह भले ही कितनी ही मुस्कुरा ले लेकिन उसका अंत बुरा होगा. वह अपनी जिंदगी में सीमा की बर्बादी जरूर देखेगा.’

बच्चों को पाकिस्तान वापस बुलाने की मांग

बता दें कि सीमा हैदर के भारत आने के बाद से गुलाम हैदर लगातार अपने चार बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की मांग कर रहा है. इसके लिए उसने भारत में कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. यही नहीं उसने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी गुजारिश की. वहीं सीमा हैदर का दावा है कि उसका पति गुलाम हैदर उसके साथ मारपीट करता था और वह उसे तीन तलाक दे चुका है. सीमा का कहना है कि अब वह हिंदू बन चुकी है और सचिन से शादी कर ली. इसी के साथ वह कहती है कि अब वह मरते दम तक भारत में ही रहेगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com