समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गर्मियों के बाद से मार-ए-लागो में गिरफ्तार होने वाला यह तीसरा शख्स है। यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई, जब ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है।
जेल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि 52 वर्षीय सरसोटा निवासी शख्स पर वाहन चोरी और बिना वैध लाइसेंस के मोटर वाहन चलाने का आरोप है। उसे शुक्रवार की सुबह पाम बीच काउंटी जेल में 5,250 डॉलर के बांड पर रखा गया था, जिसके बाद उसे जज के समक्ष पहली बार पेश होना था।
पाम बीच पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह एक एसयूवी हुंडई कोना में सवार होकर मार-ए-लागो क्लब के पास स्थित एक पार्किंग स्थल पर पहुंचा। इसके बाद उसने गुरुवार रात 9:15 बजे नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से बात करने की इच्छा जताई।
रिपोर्ट में कहा गया कि पाम बीच काउंटी शेरिफ के कार्यालय डिटेक्टिव और यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंट ने उसे पकड़ लिया।