दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बीच तापमान में बढ़ोतरी हुई है. राजधानी में दिन के वक्त गर्मी का अहसास हो रहा है. आइए जानते हैं दिवाली तक कैसा रहेगा मौसम.
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को तापमान में बड़ा असर नहीं दिखेगा. इस समय आसमान साफ रहने की उम्मीद है. यहां पर अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 19 डिग्री रहेगी. 27 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 19 डिग्री के करीब रह सकता है. इसके बाद भी तापमान में इजाफा होगा. 28 से 31 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री रहने की उम्मीद है. यहां पर न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री तक रह सकता है.
झारखंड में बदला मौसम
चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के प्रभाव की वजह से शुक्रवार को झारखंड के कुछ भागों में बारिश हुई. झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिलों में गुरुवार रात से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. यहां पर बूंदाबांदी जारी है.
यहां के आठ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’
केरल के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश हुई. इससे सड़कों पर यातायात की समस्या देखी गई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के आठ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, तिरुवनंतपुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की और त्रिशूर जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया. राज्य के पथनमथिट्टा, कोल्लम और अलप्पुझा जिलों में भी ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दक्षिणी केरल तट पर भारी बारिश हो सकती है. अरब सागर में बन रहे चक्रवात के कारण 27 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है.