चीन के साथ बॉर्डर एग्रीमेंट को लेकर आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी ने अपना पहला बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन के साथ विश्वास बहाल होने में समय लगेगा.’
भारत और चीन के बीच बॉर्डर पेट्रोलिंग एग्रीमेंट हुआ है. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी कहना है कि, ‘चीन से समझौता जरूर हुआ है, लेकिन भारत अलर्ट पर है. हम सीमा पर अभी 2020 वाली स्थिति चाहते हैं.’ साथ ही आर्मी चीफ द्विवेदी ने साफ किया कि चीन के साथ विश्वास बहाली करने में समय लगेगा. उन्होंने बॉर्डर पेट्रोलिंग एग्रीमेंट के बाद भारत और चीन के बीच विश्वास को फिर से बनाने की जरूरत पर जोर दिया है. आर्मी चीफ के बयान से साफ है कि चीन अभी पूरी तरह से भरोसे के लायक नहीं है.