सबके सहयोग से ही प्रदूषण से लड़ने में आसानी होगी : गोपाल राय

दिल्ली में ग्रैप 2 नियम लागू होने को लेकर मंत्री गोपाल राय ने आईएएनएस को बताया, दिल्ली में ग्रैप के चार चरण होते हैं। जब एक्यूआई 200 के ऊपर पहुंचता है, तो ग्रैप 1 लागू होता है। जब एक्यूआई 300 से ज्यादा होता है तो ग्रैप 2 नियम लागू होते हैं। मंगलवार को दिल्ली में ग्रैप 2 नियम को लागू कर दिया गया है। इस नियम को पूरे उत्तर भारत और खास कर एनसीआर में लागू किया गया है। दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करके इस पर चर्चा होगी कि इसको कैसे अमल में लाना है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आगे बताया कि दिल्ली के अंदर गाड़ियों से जो प्रदूषण होता है, उसको कम करने के लिए पहले से ही यहां पर सीएनजी की बसें चल रही थी। 2,000 से अधिक इलेक्ट्रिक बस हम दिल्ली की सड़कों पर चला रहे हैं। प्राइवेट गाड़ियों को भी यहां पर लाने की योजना है। लेकिन इसके बावजूद आज भी हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से डीजल बसे दिल्ली में आ रही हैं। इसको लेकर हम वहां के परिवहन मंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, तब तक यहां पर डीजल बसें नहीं भेजे। वो सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसे दिल्ली में भेजें, जिससे प्रदूषण को कम करने में सहयोग मिलेगा।

भाजपा के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार दो महीने भी काम नहीं करती हैं। राजस्थान, हरियाणा और यूपी के पर्यावरण मंत्री सो रहे हैं। केंद्र के पर्यावरण मंत्री कहां चले गए हैं, पता ही नहीं है। भाजपा का नियम है कि प्रदूषण बढ़ाओ और नारे लगाओ। नारे लगाने से अगर प्रदूषण कम हो रहा होता तो आज पूरे दिल्ली में हम नारे लगवा रहे होते। आज के समय में भाजपा दिल्ली के चारों तरफ प्रदूषण बढ़ाने का काम कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी प्रदूषण घटाने का काम कर रही है। मेरा भाजपा के लोगों से निवेदन है कि मिलकर काम करिए, अगर सबका सहयोग होगा तो प्रदूषण से लड़ने में आसानी होगी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com