अमित शाह पहुंचे राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आज नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ” मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है।”

शाह ने कहा, ”यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। माइनस 50 से और 50 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं। सर्वोच्च बलिदान देने वाले ऐसे जवानों के परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।” केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इस अवसर पर केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों और दिल्‍ली पुलिस की एक संयुक्‍त परेड का भी आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में चीन की सशस्‍त्र टुकड़ी के घात लगाकर किए हमले में पुलिस के 10 जवानों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। इन शहीदों एवं ड्यूटी के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले अन्‍य सभी पुलिसकर्मियों की स्‍मृति में 21 अक्टूबर को हर साल देश में पुलिस स्‍मृति द‍िवस मनाया जाता है। देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा और एकता बनाए रखने में पुलिस की उत्‍कृष्‍ट भूमिका का सम्‍मान करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2018 में पुलिस स्‍मृति दिवस के अवसर पर चाणक्‍यपुरी में राष्‍ट्रीय पुलिस स्‍मारक देश को समर्पित किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com