सहयोग के नए रास्ते तलाशने जापान पहुंचे भारतीय थल सेनाध्यक्ष

नई दिल्ली। भारतीय थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेन्द्र द्विवेदी सोमवार, 14 अक्टूबर से जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी की इस यात्रा का उद्देश्य भारत और जापान के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशना है। इसके अलावा भारतीय थल सेनाध्यक्ष की इस यात्रा से भारत और जापान की सेनाओं के बीच होने वाले सैन्य सहयोग को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अपनी इस यात्रा के दौरान सेनाध्यक्ष जापान के हिरोशिमा पीस पार्क व महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे।

जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 14 से 17 अक्टूबर तक जापान की यात्रा पर रहेंगे। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इसे भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। 14 अक्टूबर 2024 को जनरल उपेन्द्र द्विवेदी जापान में भारतीय राजदूत सिबी जॉर्ज के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसके बाद वह जापान की राजधानी टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में भारत-जापान संबंधों पर एक चर्चा में शामिल होंगे।

मंगलवार 15 अक्टूबर को, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जापान के रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत में शामिल होंगे। भारतीय सेनाध्यक्ष के साथ होने वाली बैठकों में जापान के चीफ ऑफ स्टाफ समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे। रक्षा मंत्रालय का कहना है कि इस चर्चा का उद्देश्य भारत और जापान के बीच मजबूत सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना होगा। जनरल उपेन्द्र द्विवेदी जापान के रक्षा मंत्रालय में स्मारक पर श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे और उन्हें जापान के जेजीएसडीएफ द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

सेनाध्यक्ष की इस यात्रा कार्यक्रम में जेजीएसडीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत और राष्ट्रीय रक्षा अध्ययन संस्थान का दौरा भी शामिल है। 16 अक्टूबर 2024 को, सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ के साथ फ़ूजी स्कूल का दौरा करेंगे। यहां वह फ़ूजी स्कूल के कमांडिंग जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल कोडामा यासुयुकी के साथ बातचीत करेंगे। सीओएएस को स्कूल में एक ब्रीफिंग दी जाएगी और वह यहां जापानी उपकरणों और सुविधा को भी देखेंगे। 17 अक्टूबर 2024 को सीओएएस हिरोशिमा का दौरा करेंगे, जहां वह हिरोशिमा पीस पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और पीस पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com