दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस, यूक्रेन, ईरान, इजरायल और लेबनान के बीच चल रहे संघर्षों को लेकर चिंता जाहिर की है.
‘संघर्ष कहीं भी हो अस्थिरता का बड़ा कारक’
मौजूदा समय में रूस-यूक्रेन और ईरान-लेबनान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है. इन संघर्ष को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंता चताई है. उन्होंने कहा है कि, ‘संघर्ष कहीं भी हो वो अस्थिरता का एक बड़ा कारक है और चिंता के बड़े कारक हैं. मुझे लगता है कि भारत सहित पूरी दुनिया इसके बारे में चिंतित है. बता दें कि पश्चिमी एशिया में ईराक, इजरायल, लेबनान और फिलिस्तीन जैसे देश आते हैं.
इतना ही नहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ये भी बताया कि वो क्यों चिंतित हैं. मिडिल ईस्ट को लेकर भी जयशंकर ने अपनी चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, ‘मिडिल ईस्ट में संघर्ष बढ़ते जा रहे हैं, पहले आतंकवादी हमले, फिर इसके जवाब में कार्रवाई और फिर गाजा में जो हुआ, वह बहुत ही चिंताजनक है. अब यह संघर्ष लेबनान में इजरायल और ईरान के बीच देखा जा रहा है, और हूती लाल सागर में गोलीबारी कर रहे हैं.’
जयशंकर ने चिंतित होने की बताई वजह
इन संघर्षों की वजह से ग्लोबल इकॉनोमी पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ रहा है. इससे किसी न किसी रूप में सप्लाई चैन असर पड़ता है. जब ऐसा होता है, तो ग्लोबल मार्केट भी प्रभावित होता है. ग्लोबलाइजेशन में किसी भी स्थान पर संघर्ष होता है तो उसकी वजह से पूरी दुनिया में समस्याएं पैदा कर सकता है. इसलिए यह जरूरी है कि ग्लोबल कम्युनिटी मिलकर संघर्षों के समाधान कर लिए काम करें.’
आगामी पाकिस्तान दौरे पर बयान