गांधी एवं शास्त्री की जंयती मनायी गई

रुपईडीहा बहराइच: लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया बभारत नेपाल सीमा रुपईडीहा परिसर में आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के अद्वितीय प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री जयंती श्रद्धा आस्था एवं हर्षोल्लास के मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सीमावर्ती इलाकों के विद्यार्थियों , शिक्षक व अभिभावकों ने सामूहिक रूप से अवैध नशा कारोबार क्रय विक्रय उपभोग व उत्पादन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में सहभागिता का संकल्प लिया समापन अवसर पर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दोहराया गया।

भारत नेपाल सीमावर्ती इलाके में स्थित लैंड पोर्ट , कस्टम व सशस्त्र सीमा बल आदि के संयुक्त कार्यायल परिसर में आयोजित समारोह कल संबोधित करते हुए परिसर प्रबंधक पर्यावरण विद सुधीर शर्मा ने कहा कि , महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के अद्वितीय महापुरुष थे जिनकी जीवन से प्रेरणा लेकर हमारा देश आज समूचे विश्व का महानायक बन गया है उन्होंने आवाहन किया कि युवाओं को महात्मा गांधी व शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज व देश के प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए ताकि हमारा देश विश्व गुरु बन सके। रूल ऑफ लॉ सोसायटी अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर चल रहे नशा कारोबार उपभोग , उत्पाद , क्रय-विक्रय हेतु संगठन हेतु चलाए जा रहे जन जागरण अभियान में प्रभावी सहयोग का आवाहन किया तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकाधिक संख्या म पंचवटी प्रजाति के वृक्षों के रोपण व उनके संरक्षण की बात कही। सशस्त्र सीमा बल इंस्पेक्टर मुनीम बरुवा ने संगठन के क्रियाकलापों व गतिविधियों के बारे मे चर्चा करते हुए उपस्थित लोगों से देश के नवनिर्माण में अग्रिम भूमिका निभाने का आवाहन किया। कार्यक्रम का संचालन किसान परिषद संयोजक प्राचार्य शिव पूजन सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन संघ विचारक अरुण पाठक ने किया।

देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कॉलेज रामपुर व एच०एम०वाई इंटर कॉलेजबाबागंज के विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति के गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लैंड पोर्ट अथॉरिटी सभागार में नशा उन्मूलन का सामूहिक संकल्प लिया गया। समापन अवसर पर परसिर में महामना मालवीय मिशन , व किसान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण व जल संरक्षण का सामूहिक सांकल भी दोहराया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी संघ चिंतक सर्वेश , समाजसेवी चंद्र प्रकाश मिश्र , शिक्षाविद कुंज बिहारी , समाजसेवी रईस अहमद , शिक्षा विद पंडित मनीराम शर्मा , इं० सिद्धनाथ गुप्ता , रामजी सोनी , प्राचार्य शुभम श्रीवास्तव , किसान नेता दुर्गेश वर्मा , राहुल , रमेश , छेदा खां , जसवीर , इंस्पेक्टर उपेन्द्र राव , शुभम सिंह , साधना मिश्र , हिमांशु कुमार व यशवंत कुमार समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com