स्कूल बस में लगी आग, 25 लोगों की मौत, दिल दहलाने वालीं तस्वीरें सामने आईं

Bangkok school bus में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई. इस बस में छात्र और शिक्षक एक स्कूल बस में जा रहे थे. उथाई थानी प्रांत से अयुथया जा रही बस में यह हादसा हुआ. 

आंतरिक मंत्री अनुतिन चार्नविराकुल के अनुसार, अभी मरने वालों की संख्या की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस में 44 लोग सवार थे. इसमें 25 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 16 की  हालत गंभीर है. बचाव कर्मी बस के अंदर काफी देर तक नहीं जा सके. इसकी वजह यह थी कि आग इतनी भयानक थी ​कि बस धधक रही थी. गर्म होने की के कारण बचाव कर्मी सुरक्षित रूप से अंदर नहीं जा सके.

बताया जा रहा है कि आग लगने के घटों बाद भी बस के अंदर कई बॉडी फंसी रहीं. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में पूरी बस को आग में घिरा हुआ देखा गया. सड़क पर खड़ी बस से काले धुएं का बड़ा गुब्बार था.

टायर फटने के कारण लगी आग

घटनास्थल पर प्रत्यदर्शियों ने बताया कि बस में आग टायर फटने के कारण हुई है. वाहन के सड़क अवरोधक से टकराने के बाद यह हादसा हुआ. बचाव समूह होंगसाकुल खलोंग लुआंग ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए बताया कि बस में कम से कम 10 शव ​मिले हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com