फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए मां-बेटे
सुयशा सावंत नाम की एक महिला, अपने दो साल के बच्चे के साथ दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही थी. इस दौरान उसके नाश्ते में कॉकरोच मिला. बाद में महिला ने सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए वीडियो पोस्ट की. वीडियो में महिला ने बताया कि वह खुद और उसका बेटा फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गए. महिला ने वीडियो में क्या कहा, आइये जानते हैं…
सावंत ने कहा, विमान ने उड़ान ही भरी थी कि हमें नाश्ता सर्व किया गया. नाश्ते में ऑमलेट था. मैंने वहां नाश्ता खाया. अपने बेटे को भी नाश्ता कराया. हम नाश्ता ही कर रहे थे कि मुझे कॉकरोच दिख गया. मैं घबरा गई. थोड़ी ही देर में पेट दर्द होने लगा.
एयरइंडिया के साथ सफर करने में डर लग रहा है
उन्होंने बताया कि उनका परिवार शुरू से एयर इंडिया के साथ रहा है. हमने कई परेशानी झेली बावजूद इसके हम साथ रहे. लेकिन अब कॉकरोच का मिलना बहुत अधिक है. हमें अब एयरइंडिया के साथ सफर करने में डर लग रहा है. बता दें, एयर इंडिया ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.