पीएम मोदी देंगे 6 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, बोले- झारखंड के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टाटानगर में छह वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के तेज विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

झारखंड रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, झारखंड के तेज विकास के लिए हम कृतसंकल्प हैं। आज सुबह करीब 10 बजे टाटानगर में छह वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के साथ-साथ कई और परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन का सौभाग्य मिलेगा। इसके अलावा पीएम आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों से जुड़े कार्यक्रम का भी हिस्सा बनूंगा।

दरअसल, पीएम मोदी आज झारखंड के जमशेदपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा वह 21,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर के बीच चलेंगी।

इसके बाद पीएम मोदी जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित एक जनसभा में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री वहां एक रोड शो भी करेंगे।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को झारखंड दौरे पर रहेंगे। केंद्र ने पीएम आवास योजना के तहत अस्थायी आश्रयों में रहने वाले 1,13,400 लोगों के लिए घरों को मंजूरी दी है। केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य सरकार को अपने हिस्से की धनराशि भेज दी है। प्रधानमंत्री उनके घरों के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी करेंगे।

पीएम के झारखंड दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएम मोदी करीब छह घंटे झारखंड में रहेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 3,000 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com