एप्पल ने चालू वित्त वर्ष के शुरुआती पांच महीनों में भारत से किया 5 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात

नई दिल्ली। प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम की मदद के कारण दिग्गज टेक कंपनी एप्पल का भारत से आईफोन निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अगस्त की अवधि में बढ़कर 5 अरब डॉलर हो गया है।

इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, समीक्षा अवधि में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है।

इंडस्ट्री विश्लेषक की ओर से कहा गया कि भारत में एप्पल के एप्पल के आईफोन प्रो और आईफोन प्रो मैक्स मॉडल्स का उत्पादन शुरू होने वाला है। इससे आईफोन निर्यात की वैल्यू में आने वाले समय में इजाफा होने वाला है।

नई आईफोन 16 सीरीज देश में 20 सितंबर से उपलब्ध होगी। केंद्रीय रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव में कहा कि एप्पल आईफोन 16 का निर्माण भारतीय मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मंत्री के मेक इन इंडिया की पहल के तहत दुनिया के लिए आईकॉनिक उत्पाद भारत में बन रहे हैं।

मौजूदा समय में भारत से हर महीने कम से कम एक अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात हो रहा है। इसकी प्रमुख वजह देश में पीएलआई स्कीम का होना है। 2023-24 में 12.1 अरब डॉलर के आईफोन का निर्यात हुआ था। 2022-23 में 6.27 अरब डॉलर के आईफोन के निर्यात हुआ था। वित्त वर्ष 2023-24 में एप्पल के भारत ऑपरेशनंस की वैल्यू 23.5 अरब डॉलर थी।

2024 में भारत में एप्पल की आय सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़ सकती है। नए आईफोन के लॉन्च से कंपनी की देश में स्थिति पहले के मुकाबले अधिक मजबूत होगी।

बीते साल, एप्पल की ओर से भारत में एक करोड़ के करीब आईफोन की बिक्री की गई थी। इस साल यह बढ़कर 1.3 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है। एप्पल का लक्ष्य भारत में हर साल 5 करोड़ से ज्यादा आईफोन का उत्पादन करना है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com