लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अधिक खरीदारी हुई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 691 अंक या 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,039 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 220 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,317 पर था।
बाजार में उतार-चढ़ाव दर्शाने वाला इंडेक्स इंडिया विक्स 6.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13.36 पर बंद हुआ था, जो दिखाता है कि बाजार में स्थिरता है। एनएसई पर आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा सबसे अधिक बढ़ने वाले इंडेक्स थे। केवल ऑयल गैस, पीएसयू बैंक और फिन सर्विस ही लाल निशान में बंद हुए हैं।
सेंसेक्स पैक में एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, विप्रो, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाइटन, इन्फोसिस, मारुति सुजुकी और एलएंडटी टॉप गेनर्स थे। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एमएंडएम, टाटा मोटर्स, एसबीआई और रिलायंस टॉप लूजर्स थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले हफ्ते हुई गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह अच्छे मानसून और त्योहारी सीजन के चलते मजबूत मांग का बने रहना है। हालांकि, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव और फेड द्वारा ब्याज दरों में कटौती जैसे बड़े इवेंट के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। सुबह 9:22 बजे सेंसेक्स 139 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,698 और निफ्टी 52 अंक या 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,988 पर था।