प्रसिद्ध गायिका सुधा रघुरामन राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान से होंगी विभूषित

देवास में आज शुरू होगा दो दिवसीय पंडित कुमार गंधर्व समारोह

भोपाल। संस्कृति विभाग द्वारा विख्यात संगीत मनीषी पं. कुमार गंधर्व की स्मृति में आज से दो दिवसीय पंडित कुमार गंधर्व समारोह का आयोजन देवास में किया जा रहा है। समारोह में नई दिल्ली की प्रसिद्ध गायिका विदुषी सुधा रघुरामन को राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में देश के विख्यात कलाकार शिरकत कर रहे हैं।

जनसम्पर्क अधिकारी आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम देवास के सहयोग से देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित इस समारोह का शुभारंभ शाम 7:00 बजे प्रदेश के संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। इस अवसर पर सांसद महेन्‍द्र सिहं सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष लीला अटारिया, महोपौर गीता दुर्गेश अग्रवाल सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहेंगे।

समारोह में संगीत सभा की राष्ट्रीय कुमार गंधर्व सम्मान से अलंकृत विदुषी सुधा रघुरामन (नई दिल्ली) के गायन से होगी। इसके पश्चात तेजस एवं मिताली विंचूरकर (मुम्बई) बांसुरी एवं तबला की जुगलबंदी की प्रस्‍तुति देंगे। अगले दिन 25 अगस्त को सभा की शुरुआत पुणे के शान्तनु गोखले के संतूर वादन से होगी। दूसरी प्रस्तुति शुभदा पराड़कर (मुम्बई) के गायन की होगी तथा सभा का समापन नीलाद्रि कुमार (मुम्बई) के सितार वादन से होगा। दोनों दिनों की संगीत सभाओं में सहयोगी कलाकार के रूप में तबले पर पवन सेम, हितेन्द्र दीक्षित, मनोज पाटीदार, यशवन्त वैष्णव, मृदंगम पर एमवी चंदर शेकर, बाँसुरी पर जी. रघुरामन तथा हारमोनियम पर दीपक खसरावल एवं उपकार गोड़बोले संगत करेंगे। कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com