समाज कल्याण की नीतियों और कार्यक्रमों से बढ़ रही राज्य की क्षमता और सामर्थ्य

लखनऊ, 23 अगस्त। योगी सरकार सामाज में सुधार लाने एवं नवीन प्रयोगों के जरिए भ्रष्टाचार को समाप्त कर केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पारदर्शी तरीके से पंहुचाने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। सीएम योगी के निर्देश पर इस दिशा में अभिनव प्रयोग भी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रदेश के समाज कल्याण विभाग, आईआईएम लखनऊ एवं नवोत्कर्ष पॉलिसी ग्रुप के संयुक्त तत्वावाधन में सोशल सेक्टर से संबंधित योजनाओं की पॉलिसी मेकिंग पर आधारित प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन लखनऊ स्थित आईआईएम कैंपस में आयोजित में किया गया। कार्यक्रम में सभी ने एक सुर में माना कि समाज कल्याण से जुड़ी विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य की क्षमता एवं सामर्थ्य को बढ़ाने की आवश्यकता है।

योगीराज में बिना भेदभाव मिल रहा योजनाओं का लाभ

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने कहा कि कार्यशाला का असली उद्देश्य तभी सफल होगा जब हम सब एकजुट, एकमत होकर पूर्ण मनोयोग से योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लाभार्थियों तक पहुंचा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए लाभार्थियों को निष्पक्ष एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रक्रिया अपनाते हुए लाभान्वित कैसे कराया जाय इस पर चिन्तन और मनन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यशाला के निष्कर्षों को धरातल पर कैसे उतारा जाए इस पर भी गंभीर चिन्तन किया जाना चाहिए। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि गरीबों एव वंचितो के लिए संचालित योजनाओं को उन तक बिना भेदभाव के पहुंचाया जाए, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में सरकार पूरी दम से प्रयास कर रही है।

यह नए भारत का नया यूपी है

प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ0 कार्तिक मुरलीधरन, टाटा चान्सलर्स, प्रो0 ऑफ इकोनामिक्स यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया सैन्टियागों एवं को-फाउंडर सेन्टर फॉर इफेक्टिव गर्वनेन्स ऑफ इण्डियन स्टेट ने कहा कि यह नये भारत का नया उत्तर प्रदेश है। विगत लगभग 07 वर्षो में प्रदेश ने अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं नवाचार के क्षेत्र में नये-नये प्रयोग किये है। देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद भी उत्तर प्रदेश विभिन्न नीतियों एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में प्रथम स्थान पर है।सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक कार्यक्रमों का उद्देश्य उनका सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान है। उन्होंने इस तरह कि उच्च स्तरीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए आयोजकों को बधाई दी।

कार्यक्रम में विधायक डॉक्टर सुरभि, श्री प्रतीक सिंह, टी. राम, एमएलसी अवनीश सिंह, सरोज कुरील के अतिरिक्त डॉ0 हरिओम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, समीर वर्मा, सचिव, विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के मंत्री एवं विधायकगण उपस्थित शामिल थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com