घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक शख्स अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान नशे में ही हुई मामूली कहासुनी के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया।
मुरथल थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव भिगान का रहने वाला अंकित शराब कारोबारी था। बीते गुरुवार की रात अपने परिजन को लेकर दिल्ली किसी निजी अस्पताल में गया था। जैसे ही वह घर पहुंचा उसके पास फोन आया और वह बाहर चला गया। अंकित के घर से जाने के बाद उसके परिवार के सदस्य के पास फोन आया कि अंकित पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है।
इसके बाद परिवार मौके पर पहुंच और अंकित को लेकर एक निजी अस्पताल ले गा। जहां से उसे सोनीपत के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
अंकित के परिजनों ने बताया कि रोहित नाम के शख्स ने अंकित पर चाकू से हमला किया है। जिसके बाद अंकित की मौत हो गई। परिजन किसी आपसी रंजिश से तो मना कर रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि कुछ समय पहले कहासुनी हुई थी।
मामले की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंकित नाम के शख्स पर चाकू से हमला किया गया है। अंकित और रोहित ने बैठकर पहले शराब पी और उसके बाद नशे में मामूली कहा सुनी हुई। चाकू से हमले के बाद उसकी मौत हो गई। रोहित नाम के शख्स पर हत्या का आरोप लगा है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।