स्वस्थ उत्तर प्रदेश के लिए आयोजित होंगे 1.72 लाख से अधिक आरोग्य मेले

लखनऊ, 07 अगस्त। योगी सरकार प्रदेश की जनता के उत्तम स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। सरकारी अस्पतालों के कायाकल्प से लेकर सुपर स्पेशियल्टी अस्पतालों के निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य मेलों के आयोजन से बड़ी आबादी को लाभान्वित किया गया है। इन प्रयासों में सबसे महत्वपूर्ण पहल ‘आरोग्य मेला’ को अगले एक साल तक बड़े पैमाने पर आयोजित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं। इसके बाद विभाग अगस्त 2024 से जुलाई 2025 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1 लाख 72 हजार से अधिक ‘आरोग्य मेला’ का आयोजन करेगा। ये मेले प्रदेश के तीन हजार से अधिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को आयोजित किये जाएंगे।

आरोग्य मेलों में मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश के 3,388 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा। हर माह कुल 13 से 16 हजार आरोग्य मेलों का आयोजन होगा। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ओपीडी के साथ ही टीबी, डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया और कुष्ठ जैसे रोगों के होगा इलाज और इनसे संबंधित स्वास्थ्य परामर्श दिए जाएंगे। वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड भी वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही पूर्ण टीकाकरण परामर्श भी दिया जाएगा। यही नहीं बच्चों में डायरिया एवं निमोनिया के रोकथाम, बचाव एवं उपचार की जानकारी और सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही कुपोषित बच्चों का चिह्निकरण करते हुए उनके उपचार के लिए समुचित कार्रवाई की जाएगी।

किस माह में आयोजित होंगे कितने आरोग्य मेले

योगी सरकार अगस्त 2024 से जुलाई 25 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1,76,176 आरोग्य मेलों का आयोजन करेगी। इनमें इस वर्ष अगस्त में 13,552, सितंबर में 16,940, अक्टूबर में 13,552, नवंबर में 13,552 और दिसंबर में 16,940 आरोग्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 2025 में जनवरी माह में 13,552, फरवरी में 13,552, मार्च में 16,940, अप्रैल में 13,552, मई में 13,552, जून में 16,940 और जुलाई में 13,552 आरोग्य मेले आयोजित किये जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com