कारगिल विजय दिवस रजत जयंती का स्मरणोत्सव: एन सी सी कैडेट्स द्वारा कैंडल मार्च

लखनऊ। यूपी एनसीसी निदेशालय ने 26 जुलाई, 2024 को कारगिल विजय दिवस रजत जयंती के उपलक्ष्य में 16 जुलाई से 26 जुलाई 2024 तक 10 दिनों के स्मरणोत्सव कार्यक्रम की योजना बनाई। कार्यक्रमों में कारगिल के पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत, वृक्षारोपण, साइकिल रैली, पेंटिंग प्रतियोगिताएं, पोस्टर निर्माण, निबंध प्रतियोगिताएं, नुक्कड़ नाटक, युद्ध स्मारकों का दौरा, पुष्पांजलि समारोह आदि शामिल थे।

आयोजनों के समापन के रूप में 67 यू पी बटालियन एनसीसी द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पुनित श्रीवास्तव के नेतृत्व में, 5 एएनओ, 10 जेसीओ/एनसीओ और 300 एनसीसी कैडेटों एक कैंडल मार्च निकाला गया। कैडेटों का कैंडल मार्च प्रकाश और आशा का प्रतीक है और वीरों के जीवनकाल की यादों का प्रतिनिधित्व करता है। एनसीसी कैडेटों द्वारा मोमबत्तियाँ जलाने के कार्य ने हमारे शहीदों के प्रति एकता और एकजुटता की भावना पैदा की। कैंडल मार्च शांतिपूर्ण एवं गरिमामय रहा। कैडेटों ने मार्च किया और “स्मृतिका”, जो भारतीय सेना की मध्य कमान का युद्ध स्मारक है, की मर्यादा बनाए रखी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com