लगातार छठे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 7 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। दिल्ली में आज पेट्रोल 81.34 रुपये और डीजल 74.85 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 8 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इस गिरावट के बाद आज मुंबई में पेट्रोल 86.81 रुपये और डीजल 78.46 रुपये मिल रहा है।
इससे पहले सोमवार को भी तेल की कीमत में कमी आई थी। सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 30 पैसे की गिरावट के साथ 81.44 रुपये प्रति लीटर हो गया था। वहीं डीजल का भाव 27 पैसे की कटौती के साथ 74.92 रुपये प्रति लीटर हो गया था। दूसरी तरफ मुंबई में पेट्रोल का दाम 30 पैसे की गिरावट के साथ 86.92 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया था, जबकि डीजल की कीमत भी 28 पैसे की कटौती के बाद 78.54 रुपये प्रति लीटर हो गया था।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम आैर हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने र्इंधन कीमतों में बदलाव कर दिया है, जो रोजाना सुबह 6 बजे से लागू हो रहा है। 5 अक्टूबर को देश भर में तेल कंपनियों ने 2.50 रुपये प्रति लीटर सस्ता किया था। इसमें एक रुपया तेल कंपनियों की तरफ से और 1.50 रुपये सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम की थी। साथ ही बीजेपी शासित राज्य सरकारों ने भी अपनी तरफ से वैट में 2.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी। इससे देश भर में र्इंधन कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर की कमी की गर्इ थी।