नार्को समन्वय केंद्र की शीर्ष बैठक आज नई दिल्ली में, गृहमंत्री शाह करेंगे अध्यक्षता

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में नार्को समन्वय केंद्र (नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर) की सातवीं शीर्ष बैठक की अध्यक्षता करेंगे। गृहमंत्री राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन ‘एमएएनएएस’ की शुरुआत करने के साथ श्रीनगर के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा शाह एनसीबी की वार्षिक रिपोर्ट-2023 और नशामुक्त भारत पर सारांश जारी करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य देश में मादक पदार्थों की तस्करी और दुरुपयोग से निपटने में शामिल विभिन्न केन्द्रीय और राज्य सरकार की एजेंसियों के प्रयासों में समन्वय और तालमेल स्थापित करना है।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह के आज के इस कार्यक्रम पर केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की 15 जुलाई को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इसका मकसद ड्रग्स के खतरे को कम करना है। गृह मंत्रालय का संकल्प संस्थागत ढांचे को मजबूत करना, सभी नार्को एजेंसियों के बीच समन्वय और व्यापक जनजागरुकता अभियान की तीन सूत्री रणनीति पर चलते हुए 2047 तक प्रधानमंत्री के नशामुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com