दिल्ली के करोल बाग में निकली भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा

नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग स्थित देवनगर सरकारी कॉलोनी के निवासियों द्वारा लगातार तीसरी वर्ष भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया. देव नगर स्थित सीपीडब्ल्यूडी की यह सरकारी कॉलोनी अपने आप में एक छोटा भारत का प्रतिनिधित्व करता है और यहां पर हर राज्य के निवासी रहते हैं। हिंदुस्तान के उड़ीसा से संबंध रखने वाले उड़िया समाज के लोगों के संगठित प्रयासों और वर्तमान आर डब्ल्यू ए के पदाधिकारी के सहयोग तथा देवनगर के रहने वाले सभी सरकारी आवंटियों के सौजन्य से इस प्रसिद्ध रथ यात्रा का आयोजन हुआ जिसमें 4000 से भी अधिक श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में शराब और होते हुए प्रभु जगन्नाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस रथ यात्रा की गरिमा भारत के महालेखा नियंत्रक और जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू जी ने छेरा पन्हारा अर्थात मार्ग की झाड़ू बुखार कर भगवान की रथ यात्रा का शुभारंभ किया इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम की शोभा राज्यसभा के सांसद अमर पटनायक और करोल बाग क्षेत्र के विधायक रवि विशेष जी और इसी क्षेत्र की पार्षद उर्मिला महेंद्र गौतम जी ने भाग लेकर बढ़ाया।

9 दिन चलने वाले इस दिव्य उत्सव का प्रारंभ 7 जुलाई से प्राप्त हुआ है जिसका समापन 15 जुलाई को होगा और इस अवधि के दौरान पूरी श्रद्धा भाव और भक्ति भाव के साथ बहुदा यात्रा के साथ-साथ सभी सनातन चरणों के साथ संपन्न होगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल पटनायक बी मिश्रा प्रश्न नंद जी सुनील बेहरा सुमंत सारंगी माधव मिश्रा श्रवण जी विनय लौंडे असीम भट्टाचार्य कुलदीप जी सुधीर जी आर डब्ल्यू ए के प्रेसिडेंट राकेश जी और उनकी पूरी टीम ने विशेष प्रयत्न करके इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका को अंजाम दिया और देवनगर के सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य को और विस्तृत किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com