नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई. इस दौरान बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स गिरावट के साथ ओपन हुए. दरअसल, ग्लोबल संकेतों से कोई सपोर्ट ना मिलने की वजह से हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही बाजार में गिरावट देखी जा रही है. जिसके चलते बाजार की शुरुआत ही गिरावट के साथ हुई. बता दें कि बीते सप्ताह बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.
कैसी रही बाजार की शुरुआत
सोमवार सुबह सवा नौ बजे शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला. जहां बीएसई के सेंसेक्स में 324.25 अंकों यानी 0.42 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके बाद ये गिरकर 76,885 के लेवल पर आ गया. जबकि एनएसई का निफ्टी 118.80 अंकों यानी 0.51 फीसदी गिरकर 23,382 अंक पर ओपन हुआ.
इतना हुआ बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन
अगर बात करें बीएसई के मार्केट कैप की तो ये अब 432.71 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं इसमें पिछले हफ्ते के क्लोजिंग लेवल के समय गिरावट दर्ज की गई. उधर अमेरिकी डॉलर में ये एमकैप 5.18 ट्रिलियन डॉलर हो गया. बता दें कि बीएसई पर 3382 शेयरों में ट्रेडिंग हो रही है. जिसमें से आज 1484 शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है.
जबकि 1770 शेयर ऐसे हैं जिनमें गिरावट का रुख देखा जा रहा है. जबकि 128 शेयरों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं है. इनमें से 170 शेयरों में अपर सर्किट लगा हुआ है जबकि 71 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ है. वहीं 156 शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं जबकि 17 शेयर निचले स्तर पर कारोबार में हैं.