राघवेन्द्र प्रताप सिंह : कन्नौज में प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए जिला उद्यान विभाग में एक महत्वपूर्ण योजना आई है। इसके तहत किसानों को प्याज का बीज निशुल्क मिलेगा। इसके लिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर अनुदान मिलेगा। किसानों को ₹12,000 तक का अनुदान इस योजना में मिलेगा। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और किसी भी समस्या पर जिला उद्यान विभाग में संपर्क करना होगा।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत प्याज की खेती व शाक भाजी क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम के अंतर्गत संकर शाकभाजी की खेती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किसान पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान अपने सभी अभिलेख के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन के जिला उद्यान कार्यालय में अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं। वही कार्यालय में पंजीकरण की सुविधा भी उनको मिलेगी। लाभार्थियों का चयन ऑनलाइन पंजीकृत किसानों में से प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर किया जाएगा।
इस योजना का लाभ पाने वाले इच्छुक किसान आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पास बुक की एक फोटो और मोबाइल नंबर के साथ विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते है। पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उक्त अभिलेखों के साथ किसी भी कार्य दिवस में विकास भवन, कन्नौज स्थित जिला उद्यान अधिकारी, कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में भी पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।