बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आईं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें आमंत्रित किया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने नई दिल्ली के हवाईअड्डे पर बांग्लादेशी पीएम का स्वागत किया. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का यह पहला विदेशी नेता का राजकीय दौरा है. गौरतलब है कि शेख हसीना कुछ दिन पहले ही नई दिल्ली आईं थी. बांग्लादेशी पीएम भी उन राष्ट्राध्यक्षों में शामिल थीं, जो 9 जून को पीएम मोदी के तीसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
विदेश मंत्रालाय के एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी. शनिवार सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रेड कार्पेट वेलकम किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रपति भवन में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश का भी राष्ट्रगान बजाया जाएगा. शेख हसीना को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलकात करेंगी. भारत यात्रा के दौरान, बांग्लादेशी पीएम पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा होगी.
पीएम मोदी भी जल्द करेंगे बांग्लादेश की यात्रा
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जब शेख हसीना भारत आईं थीं, तब उनका भव्य स्वागत किया गया था. उस वक्त कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दिल्ली में उनसे मुलाकात की थी. सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्र मोदी भी जल्द ही बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं. हालांकि, उनके दौरे की तारीफ अभी तक तय नहीं हो पाई है. माना जा रहा है कि अगले महीने पीएम मोदी ढाका जा सकते हैं.
ऐसा है भारत-बांग्लादेश का संबंध
बता दें, पिछले कुछ वर्षों में भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्तों में और मधुरता आई है. रणनीतिक संबंध भी और बेहतर हुए हैं. बांग्लादेश भारत की विदेश नीति नेबर फर्स्ट के कारण एक महत्वपूर्ण साझेदार है. भारत और बांग्लादेश के बीच, सुरक्षा, संपर्क, व्यापार, ऊर्जा, वाणिज्य, रक्षा, विज्ञान और तकनीकी और समुद्री मामलों सहित अन्य क्षेत्रों में एक-दूसरे के प्रमुख साझेदार हैं. बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास साझेदार भी है. दक्षिण एशिया में बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. 2022-23 वित्त वर्ष में भारत का बांग्लादेश निर्यात करीब दो बिलियन डॉलर था.