नदी में नहाने गए 3 युवकों की डूबकर मौत, चौथे की बची जान

गोरखपुर : पिकनिक मनाने गए युवक भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए चिलुआ नदी में नहा रहे थे. इस दौरान तीन युवक डूबने लगे. उनके साथ आए एक अन्य युवक ने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगा. आसपास मौजूद चरवाहों ने उसे बचा लिया. घटना की जानकारी पर भीड़ जुट गई. पुलिस भी गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. गोताखोरों ने तलाश के बाद तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एएसपी राहुल भाटी ने बताया कि शहर के गोरखनाथ, पुराना गोरखपुर इलाके के रसूलपुर के रहने वाले आकाश पासवान (25) अपने मित्र राजू तिवारी (27) और प्रमोद निषाद (24) समेत कुल 8 साथियों के साथ शनिवार को पिकनिक मनाने के लिए पिकअप से निकले थे. सभी बांसस्थान के पास बामंत माता मंदिर पहुंचे. यहां पास में ही चिलुआ नदी बहती है.

मिट्टी के बर्तन में लोग लिट्टी आदि बनाने की तैयारी में थे. इसी दौरान भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आकाश, राजू और प्रमोद नदी में नहाने चले गए. कुछ ही देर में तीनों गहरे पानी में चले गए. इसके बाद डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए उनके साथी गोपाल ने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी डूबने लगा. आसपास खड़े चरवाहों ने उसे किसी तरह बचा लिया, लेकिन उसके तीनों साथी डूब गए.

इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस कुछ ही देर में गोताखोरों को लेकर पहुंच गई. एएसपी ने बताया कि तीनों युवकों के शवों को गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. वहीं घटना के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. युवकों के साथ गए राजेश कुमार ने बताया कि सभी टाटा मैजिक से पिकनिक मनाने आए थे. इस दौरान हादसा हो गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com