पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के ‘बंदूकबाज’ बेटे आशीष पांडे को आज फिर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया…

 दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात में खुलेआम बंदूक लहराने वाले पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडे के ‘बंदूकबाज’ बेटे आशीष पांडे को आज फिर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने कोर्ट से अपील की है कि आशीष पांडे को फिर कस्टडी में दिया जाए, लेकिन कोर्ट ने आशीष पांडे की रिमांड बढ़ाने से मना कर दिया। हालांकि आशीष पांडे की बेल की अर्जी को भी रिजेक्ट कर दिया है और उसे सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यानी सोमवार तक अब आशीष पांडे जेल में रहेगा।कोर्ट ने पुलिस से कहा कि पुलिस कस्टडी के लिए जो आधार दिया गया है, वह कल जैसा ही है। इस पूछताछ में लखनऊ से क्या मिला, उसका भी कुछ पता नहीं चला है। हालांकि, पुलिस ने जो दो नए लिंक बताए हैं वो ऐसे नहीं हैं जिनके आधार पर रिमांड दी जाए।

पेशी के दौरान आशीष पांडे के वकील ने कहा है कि दिल्ली में बहुत से गर्म दिमाग के लोग रहते हैं, जो बहस करते हैं। उसके बावजूद पांडे ने हथियार का इस्तेमाल नहीं किया। कोर्ट ने इस दौरान पुलिस से आशीष पांडे के साथ वाली महिलाओं की जानकारी ली। आशीष पांडे के वकील ने कोर्ट में कहा कि हमने हथियार जमा कर दिया है, अब कोई जांच बाकी नहीं है। हमारे पास लाइसेंस गन थी, जिसे इस्तेमाल नहीं किया गया था उसने किसी को गन नहीं दिखाई।

गुरुवार को ही आशीष पांडे ने पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर किया था, जिसके बाद उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था। अब रिमांड खत्म होने के बाद उसे एक बार फिर कोर्ट के सामने पेश किया गया है।

बता दें कि 13-14 अक्टूबर की सुबह 03.40 बजे होटल का Assistant Security Manager (ASM) पुलिस के पास पहुंचा, जिसमें उन्होंने बताया कि P level Guest Allivator area के पास एक Guest (Male) Ladies Washroom में घुस गया। तभी ASM लेडी गार्ड आशा के साथ वहां पहुंचा तो Guest (Male) Washroom के बाहर खड़ा था। वहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो रही थी।

बाथरूम में घुसने वाले के साथ एक महिला और दूसरी पार्टी के साथ 3 महिला और 2 से 3 पुरुष थे। इसी बीच तीन महिलाएं BMW में जाकर बैठ गईं, बहस के दौरान BMW वाला (आशीष पांडे) गाड़ी के पास गया और गाड़ी खोल कर पिस्तौल हाथ में लेकर आया और दूसरे ग्रुप को जान से मारने की धमकी दे रहा था, होटल स्टाफ के बीचबचाव करने के बाद वहां से चला गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com