सातवें चरण में प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक औसत 54 प्रतिशत मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सातवें चरण में प्रदेश के 13 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ ही दुद्धी विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 5 बजे तक औसतन 54 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि सर्वाधिक 58.66 प्रतिशत मतदान महराजगंज में, जबकि सबसे कम 50.06 प्रतिशत मतदान बांसगांव (अ0जा0) में हुआ। इसके अतिरिक्त गोरखपुर में 52.53, कुशीनगर में 56.04, सलेमपुर में 50.21, देवरिया में 54.13, घोसी में 53.19, बलिया में 50.56, गाजीपुर में 53.53, चन्दौली में 58.19, वाराणसी में 54.58, मिर्जापुर में 55.83, राबर्ट्सगंज (अ0जा0) में 54.25 प्रतिशत तथा विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी (अ0ज0जा0) 54.48 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि रविवार को सातों चरणों में हुए कुल मतदान के साथ ही मतगणना को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के प्रेस कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि मतदान की प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाये रखे जाने के उद्देश्य के लिए प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 13,092 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तर पर किया गया। इसके अतिरिक्त 2304 मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई।

सातवें चरण के पोस्टल बैलेट मतदान हेतु योग्य श्रेणियां (85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता, दिव्यांग, अनिवार्य सेवायें तथा मतदान कार्मिक) में 19,767 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 85 वर्ष की आयु से अधिक के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में जिनके द्वारा पोस्टल बैलेट का विकल्प चुना गया, उनके घर पर जाकर मतदान दल द्वारा मतदान कराया गया। प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाए जाने के लिए मतदान दल के साथ एक माइक्रो आब्जर्वर तथा वीडियोग्राफर की तैनाती की गई एवं प्रत्याशियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया को देखने हेतु स्वयं अथवा अपने अभिकर्ता को भेजने के लिए मतदान दल का शिड्यूल उपलब्ध कराया गया एवं इस श्रेणी के अर्ह मतदाताओं की सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई। इस मतदान प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी कराई गई।

कुल 73,117 सेवा मतदाताओं को भी रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से (ईटीपीबीएस) पोस्टल बैलेट का प्रेषण किया गया। 26,982 कार्मिकों को ईडीसी जारी किया गया है। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 13 सामान्य प्रेक्षक, 08 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए।इसके अतिरिक्त 1861 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 243 जोनल मजिस्ट्रेट, 130 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2550 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए। इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर 01 वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 01 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 01 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए, जिनके द्वारा क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण किया गया।

चुनाव में सभी 25,658 मतदेय स्थलों (पोलिंग बूथों) हेतु मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त संख्या में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई एवं मतदान के दौरान जहां कहीं भी शिकायत प्राप्त हुई हैं, वहां तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए ईवीएम एवं वीवीपैट को बदलने की कार्यवाही की गई। जनपदों से प्राप्त सूचना के अनुसार मॉक पोल के दौरान कुल 152 बैलट यूनिट (बीयू), 219 कंट्रोल यूनिट (सीयू) एवं 338 वीवीपैट बदले गए एवं मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 5 बजे तक कुल 53 बीयू, 51 सीयू एवं 199 वीवीपैट बदले गए। विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र दुद्धी में मॉकपोल के दौरान 04 बीयू, 03 सीयू तथा 12 वीवीपैट बदले गए एवं मतदान प्रारम्भ होने के बाद सायं 5 बजे तक 01 बीयू, 01 सीयू, 03 वीवीपैट बदले गए।

01 जून, 2024 को मतदान के दौरान कतिपय शिकायतें प्राप्त हुई, जिन्हें जनपद के अधिकारियों से ससमय निस्तारण कराया गया। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई। ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई। चुनाव पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया एवं किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com