लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिमाचल और पंजाब में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने हिमाचल की मंडी, हमीरपुर लोकसभा, बड़सर विधानसभा के उपचुनाव और पंजाब की आनंदपुर साहिब, लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में धुआंधार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत, अनुराग ठाकुर, बड़सर विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल, लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सुभाष शर्मा, रवनीत सिंह बिट्टू और फतेहगढ़ से प्रत्याशी गेजाराम के पक्ष में वोट की अपील की। इस दौरान वह कांग्रेस, इंडी गठबंधन और आम आदमी पार्टी पर खूब बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम लीग का नया संस्करण है। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है। औरंगजेब के रास्ते पर चलने वालों को मेरा बुलडोजर हमेशा के लिए दफन कर देगा। उन्होंने कहा कि जबसे राममंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई है कांग्रेस में शोक की लहर है। योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिझड़ी में हमीरपुर लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर और बड़सर विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सीएम बोले कि पंजाब में भाजपा सरकार बनवा दो, माफिया की कमर तोड़ दी जाएगी।
भानुमति का पिटारा है इंडी गठबंधन
सीएम योगी ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में बीजेपी ने पहली बार संकल्प लिया था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे। अब 500 साल का इंतजार समाप्त हुआ है। पहली बार अयोध्या में रामलला ने अपने भव्य मंदिर में होली भी खेली और जन्मोत्सव भी मनाया। उन्होंने इंडी गठबंधन को भानुमति का पिटारा बताया। कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र है, जो काम मुस्लिम लीग ने 1940 के दशक में किया था आज कांग्रेस वही काम करने जा रही है। इनका घोषणा पत्र कहता है कि पर्सनल लॉ लागू करेंगे। इसका मतलब तालिबानी शासन होगा, जिसमें बेटियां स्कूल नहीं जा पाएंगी, महिलाओं को बुर्का पहनकर घर में दुबककर रहना होगा। योगी ने कहा कि भारत बाबा साहब के संविधान से चलेगा, किसी शरिया कानून से नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शहजादे एक झटके से गरीबी दूर करने की बात करते हैं। कहते हैं कि संपत्ति का सर्वे कराकर पैतृक संपत्तियों पर विरासत टैक्स लगाएंगे और उसमें से आधी संपत्ति पर घुसपैठियों को बसाएंगे। इनका ये विरासत टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है। हमें औरंगजेब जैसे दुष्टों को जीवित नहीं होने देना है। यूपी में हम ऐसे तत्वों से बहुत सख्ती से निपटते हैं। यूपी में औरंगजेब को आदर्श मानने वाले बड़े बड़े माफिया को ठीक करने काम किया गया है। जिन्हें औरंगजेब प्यारे हैं उन्हें कब्र में दफना दिया गया है। आज यूपी में सब चंगा है।
कांग्रेस देश के विकास में बैरियर, इसने हमेशा हिमाचल के संसाधनों को किया दोहन
सीएम योगी ने हमीरपुर लोकसभा में आयोजित जनसभा में कांग्रेस को विकास में बैरियर बताते हुए कहा कि ये लोग सैंड माफिया, लैंड माफिया, वन माफिया, पशु माफिया के सरपरस्त हैं। ये देश हित और श्रीराम का विरोध करते हैं। कांग्रेस ने हिमाचल के संसाधनों का दोहन किया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठंबंधन में जितने दल हैं उतने ही खेमे भी हैं। इनका गठबंधन केवल एक मुखौटा है। ये स्वयं एक नहीं हो सकते तो देश को क्या एक कर पाएंगे। कांग्रेस कहती है कि अल्पसंख्यकों को खानपान की स्वतंत्रता देंगे। यानी कांग्रेस गोहत्या करने की छूट देना चाहती है। अयोध्या में राममंदिर बनाने का जो सौभाग्य और पुण्य आपसे जुड़ा है, कांग्रेस को वोट देकर उसपर गोहत्या का पाप कतई नहीं चढ़ाएं। योगी ने अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा यह मोदी जी के 9 रत्नों में शामिल हैं और इनके नेतृत्व में देश हर बड़े खेल आयोजन में सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर रहा है। कहा कि हिमाचल का ये बेटा केवल हिमाचल नहीं भारत के लिए काम कर रहा है। 2036 में ये भारत में ओलम्पिक कराने की तैयारी कर रहा है। युवा जब खेलेगा तो नशे से दूर रहेगा, नशे से दूर रहेगा तो परिवार, राज्य और देश का नाम रोशन करेगा। वहीं बरसर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी इंद्रदत्त लखनपाल को जिताने की अपील करते हुए कहा कि हिमाचल में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाना है।
यूपी में दंगाइयों और माफिया को हिमाचल की ठंड लग गई है : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से लोकसभा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बिझड़ी में आयोजित जनसभा में कहा कि योगी जी ने देशभर में दौरा करके पीएम मोदी के 400 पार के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज हिमाचल के ठंड की चर्चा यूपी में खूब हो रही है। योगी जी के नेतृत्व में वहां दंगाइयों और माफिया को यहां की ठंड लग गई है। बाबा का बुलडोजर यूपी के दंगाइयों और माफिया पर जमकर चल रहा है। योगी जी ने यूपी में विकास की गंगा बहाई है और गरीबों को झुग्गियों से निकालकर पक्का मकान दिया है। आज यूपी में दुनियाभर के उद्योगपति निवेश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने एक दमदार नेता के तौर पर अपने प्रदेश का कायाकल्प कर दिया है। पहले जहां महिलाएं शाम होने पर घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं, आज रात एक बजे भी महिलाएं अकेले बाहर जा सकती हैं, क्योंकि सबको पता है यहां पर बुलडोजर वाले बाबा हैं। आज अयोध्या में रामलला विराजमान हो गये हैं और वहां दीपोत्सव को देखने के लिए पूरी दुनिया के राम भक्त व्याकुल होते हैं।
पंजाब में भाजपा सरकार बनवाए, जितने बुलडोजर चाहिए, यूपी से भेज दूंगा
सीएम योगी ने पंजाब के मोहाली लोकसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस और आप का गठबंधन पंजाब को अराजकता की तरफ ले जाने की साजिश का हिस्सा है। इसे खारिज कराने की अपील और पंजाब में सुभाष शर्मा को बुलडोजर की चाबी देने आया हूं। पंजाब में अगली सरकार भाजपा की बनाइए, जितना मांगेंगे-यूपी से बुलडोजर भेज दूंगा। भाजपा सरकार बनते ही 48 घंटे के अंदर यहां सैंड, कैटल, ड्रग और भूमाफिया की कमर तोड़कर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों की संपत्ति जब्त कराकर गरीबों के मकान बनाएंगे। आप पर बरसते हुए योगी ने कहा कि मैंने अपने जीवन में आम आदमी पार्टी जैसी झूठ बोलने वाली पार्टी देखी ही नहीं। यह डंके के चोट पर ईमानदारी की घोषणा करती थी, लेकिन इन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा और चार्जशीट दाखिल हुई। इसके एक दर्जन से अधिक नेता जेल और बेल पर हैं। कांग्रेस के समय रिमोट से सरकार चलती थी, आप के समय पंजाब में जेल से चल रही है। यह लोग पंजाब की भावना से खिलवाड़ कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि पंजाब ने देश को बहुत कुछ दिया। देश की सुरक्षा का ढाल बना। विपरीत परिस्थितियों में भारत को संबल प्रदान किया। 70 वर्ष में पंजाब ने जिन लोगों को कमान सौंपी, वे इस राज्य को कहां ले गए। एक ओर नए भारत, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का दर्शन हो रहा है तो दूसरी तरफ पंजाब आज बेहाल है। एक तरफ मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत में सब कुछ हो रहा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस और आप का गठबंधन कहीं पानी पीकर एक-दूसरे को गाली दे रहा है। वहीं पंजाब को बर्बाद करने के लिए दोनों ने गठजोड़ कर लिया है। कांग्रेस और आप का गठबंधन पंजाब को पुराने दौर में ले जाने की चेष्टा कर रहा है। यह लोग पंजाब को आतंकवाद की तरफ ढकेलने की साजिश कर रहे हैं।
यूपी में मिट्टी में मिल गये हैं माफिया, आज यूपी में नो कर्फ्यू, नो दंगा, वहां सब चंगा है
सीएम योगी ने लुधियाना लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को सत्ता की इतनी लालसा थी कि गुरु नानक देव की पावन स्थली करतारपुर साहिब को यह लोग भूल गए थे। मोदी जी ने करतारपुर कॉरिडोर बनाकर भारत के गौरव को बढ़ाया और गुरु परंपरा को सम्मान दिया। सीएम ने कहा कि यूपी में आने के बाद 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। यूपी के सीएम आवास पर गुरुग्रंथ साहिब को सिर पर ले जाकर कीर्तन कराते हैं। 2017 के पहले जो माफिया यूपी में समानांतर सरकार चलाते थे, जिनके कारण संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का प्रोटोकाल समाप्त हो जाता था। आज वहां माफिया मिट्टी में मिल गया। यूपी में आज गैंगस्टर, यूपी, कैटल, भूमाफिया नहीं है। वहां नो कर्फ्यू, नो दंगा है, क्योंकि वहां सब चंगा है। पंजाब में अगली सरकार भाजपा की लेकर आएंगे और 48 घंटे के अंदर माफिया मुक्त करके गुरु की वाणी की भूमि बनाने का कार्य करेंगे।