भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के तूफानी दौरे से कुशल तिवारी के खेमे में मची खलबली व बेचैनी, ब्राह्मण मतदाता हुआ एकजुट

सिद्धार्थनगर। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने जनपद सिद्धार्थनगर के लोकसभा 60 डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के विधानसभा कपिलवस्तु के विकासखंड बर्डपुर,लोटन,उसका तथा विधानसभा बांसी के खेसरहा मण्डल सहित चार दर्जन से ज्यादा ब्राह्मण बाहुल्य गांवों में तीन दिन से तूफानी दौरा किया। राकेश त्रिपाठी ने अपने इस तीन दिन के तूफानी दौरे से कुशल तिवारी का खेल पूरी तरह पलट कर रख दिया है। सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी के प्रति ब्राह्मण मतदाताओं का पूरी तरह से मोह भंग हो गया है।

ब्राह्मण भारतीय जनता पार्टी का कोर वोटर माना जाता था कुशल तिवारी के आने से कहीं न कहीं भ्रम की अवस्था पैदा हो गई थी,राकेश त्रिपाठी के आने से ब्राह्मण मतदाता फिर से एकजुट हो गया और उसने संकल्प लिया कि हम जाति से ऊपर उठ करके प्रभु श्रीराम के लिए भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के लिए वोट करेंगे।

राकेश त्रिपाठी के न आने के पहले ब्राह्मण मतदाता भाजपा प्रत्याशी के प्रति उदासीन था। जो कुछ नाराजगी थी उसको राकेश त्रिपाठी ने दूर करने के लिए सम्मानित ब्राह्मण लोगों के साथ बैठक कर धैर्य पूर्वक उनकी बात को सुना। राकेश त्रिपाठी ने अपने व्यक्तिगत सम्मान के साथ इसको जोड़ा। और उनको आगामी 25 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट देने के लिए संकल्प दिलाया। अयोध्या में रामभक्तों के ऊपर मुलायम सिंह यादव ने बर्बर अत्याचार किया गया था,जिन निहत्थे कार सेवकों के ऊपर इनके शासनकाल में गोलियां चलवाई थीं उसकी याद दिलाई। राकेश त्रिपाठी के धुँवाधार तूफानी दौरे से ब्राह्मणों में बदलाव दिखना शुरू हो गया है,फिर से एकजुट होकर बीजेपी को वोट देने के लिए राजी हो गए हैं। ब्राह्मण वोटरों में जो नाराजगी थी वह निश्चित ही राकेश त्रिपाठी के आने से जो भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई थी वह अब समाप्त हो गई है। अगर राकेश त्रिपाठी ब्राह्मण वोटर से न मिले होते तो यहां का नाराज ब्राह्मण वोटर कुशल तिवारी के पक्ष में वोट करने वाला था। राकेश त्रिपाठी के तूफानी दौरे से अब गठबंधन प्रत्याशी कुशल तिवारी के खेमे में खलबली व बेचैनी हो गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com