प्रभारी सचिव बोले- सुगम, सुरक्षित और निर्बाध चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार प्रतिबद्ध

– स्वास्थ्य सचिव ने श्रीकेदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर निरीक्षण कर परखी व्यवस्थाएं

रुद्रप्रयाग/देहरादून। तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर रुद्रप्रयाग पहुंचे स्वास्थ्य सचिव व चारधाम यात्रा के प्रभारी सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने सोमवार को केदारनाथ धाम में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों की ओर से की गई तैयारियों, सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सुगम, सुरक्षित और निर्बाध यात्रा के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

स्लाइडिंग जोन सिरोबगड़ के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों से कहा कि सिरोबगड़ से ही जनपद की सीमा प्रारंभ हो जाती है। ये क्षेत्र अति-संवेदनशील है। ऐसे में हल्की वर्षा में भी मलबा आने से मार्ग बाधित हो जाता है। इसके लिए उन्होंने समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्लाइडिंग जोन पर 24×7 जीसीबी मशीन उपलब्ध रहे। जीसीबी ऑपरेटर का नंबर भी सभी प्रशासनिक अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए ताकि यातायात मार्ग अवरुद्ध होने पर तत्काल यातायात सुचारु किया जा सके।

चारधाम यात्रा मार्ग पर 180 चिकित्सक तैनात, जल्द स्थापित हो सिटी स्कैन मशीन-

डॉ. राजेश कुमार ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण कर सुविधा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिए कि केदारनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं का यदि स्वास्थ्य खराब हो जाता है तो उनका प्राथमिकता पर उपचार किया जाए। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए चारों धामों में 180 चिकित्सक तैनात हैं। निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में सिटी स्कैन मशीन तत्परता से स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी स्कैन कक्ष के लिए विद्युत भार बढ़ाने के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बिजली-पानी की सुविधा के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश-

प्रभारी सचिव ने नगर पालिका, नगर पंचायत एवं जिला पंचायत को यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ाव पर बेहतर सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान को यात्रा मार्ग एवं विभिन्न पड़ाव पर उचित पेयजल व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को भी व्यवस्था दुरुस्त रखने को कहा।

स्वास्थ्य सचिव ने रुद्रप्रयाग शहर के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर सभी होटल व्यवसाय एवं व्यापारियों से खाद्य सामग्री को खुले में न रखकर इसके लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। साफ-सफाई एवं खाने-पीने की सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी।

डीएम-एसपी ने व्यवस्थाओं की दी जानकारी-

जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार ने स्वास्थ्य सचिव को केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थयात्रियों के लिए प्रशासन एवं विभिन्न विभागों की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने सुव्यवस्थित यात्रा संचालित करने के लिए बनाए गए ट्रैफिक प्लान के संबंध में जानकारी दी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के लिए पांच चिकित्सा अधिकारी, एक फिजिशियन अन्य जनपदों से तैनात किए गए हैं। जनपद रुद्रप्रयाग से नौ चिकित्साधिकारी और एक आर्थो डॉक्टर तैनात हैं। अन्य जनपदों के 19 फार्मासिस्ट और दो जनपद रुद्रप्रयाग और आठ स्वास्थ्य चिकित्सक और पांच कनिष्ठ चिकित्सक तैनात किए गए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com