स्वाति मालीवाल प्रकरण में भाजपा का आम आदमी पार्टी पर हमला- पहले ‘चीर हरण’ और अब कर रहे ‘चरित्र हनन’

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज के समय में ‘द्रौपदी’ के साथ सिर्फ ‘चीरहरण’ ही नहीं बल्कि ‘चरित्र हनन’ भी हुआ है। पहले तो इस मामले में आम आदमी पार्टी चुप रही, फिर घटना के बारे में थोड़ी सी जानकारी दी गई। इसके बाद आरोपितों का बेशर्मी से बचाव किया गया।

भाजपा प्रवक्ता पूनावाला ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी अपने ही सांसद स्वाति मालीवाल को गद्दार कह रही है। पहले ‘चीर हरण’ हुआ और अब ‘चरित्र हनन’ कर रही है। इस पर उनकी सहयोगी दल कांग्रेस खामोश है। कांग्रेस जानती है कि मुख्यमंत्री आवास में सांसद के साथ की गई मारपीट उन्हें असहज कर रही है, हालांकि, प्रियंका वाड्रा इसे आंतरिक मामला बता कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही हैं। अगर मुख्यमंत्री आवास में एक महिला सुरक्षित नहीं है तो वह और कहां सुरक्षित हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से लेकर कदाचार, दुष्प्रचार तक, आम आदमी पार्टी की मानक संचालन प्रक्रिया, उनका विचार और शिष्टाचार बन गया है। आधुनिक समय में ‘द्रौपदी’ के साथ सिर्फ ‘चीरहरण’ ही नहीं बल्कि चरित्र हनन भी हुआ है। 13 मई को स्वाति के साथ मारपीट हुई। पहले तो आम आदमी पार्टी चुप रही, फिर उसके बाद घटना होने की बात स्वीकार की, उसके बाद आरोपितों का बेशर्मी से बचाव किया गया।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर एक महिला सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करा रही है तो यह एक गंभीर मामला है लेकिन केजरीवाल इस पर चुप्पी साधी हुए हैं। केजरीवाल को इस पर जवाब देना चाहिए कि आरोपित बिभव क्यों लखनऊ में उनके साथ घूम रहे थे, फिर वे उनके निवास में भी थे आज उनको मुख्यमंत्री आवास से ही गिरफ्तार भी किया गया है। शर्मनाक है कि अपनी ही पार्टी की महिला नेता के साथ बदसलूकी हो रही है और वे चुप हैं।

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने शनिवार को स्वाति मालीवाल पर आरोप लगाते हुए इस मामले में भाजपा का हाथ बताया था। उन्होंने कहा था कि स्वाति अवैध भर्ती मामले में गिरफ्तारी का सामना कर रही हैं और भाजपा ने उन्हें ब्लैकमेल करके केजरीवाल के खिलाफ साजिश का हिस्सा बनाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com