विभव की गिरफ्तारी के बाद भाजपा बोली- अब केजरीवाल की राजनीति के कई पन्ने भी होंगे सार्वजनिक

नई दिल्ली। भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि अब केजरीवाल की राजनीति के कई पन्ने भी सार्वजनिक होंगे।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि अरविंद केजरीवाल अपने दशकों पुराने रिश्ते को भूलकर अब अपनी साथी स्वाति मालीवाल के चरित्र को धूमिल कर रहे हैं, जो उनके साथ दो दशकों से अधिक समय से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब केजरीवाल की राजनीति के कई गंदे पन्ने सार्वजनिक हो जाएंगे। यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल विभव कुमार को अपने ही घर में छुपा रहे थे, जिससे साफ पता चलता है कि वे व्यक्तिगत रूप से कितने करीब हैं। सचदेवा ने कहा कि यह खेदजनक है कि स्वाति को बदनाम करने के प्रयास में कल से सोशल मीडिया समूहों में संपादित वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए प्रोटोकॉल की बात कर रही है लेकिन ये वही स्वाति मालीवाल हैं जो तीन महीने पहले ही मुख्यमंत्री की इतनी करीबी थीं कि उन्हें राज्यसभा का सदस्य बना दिया गया था। भाजपा एक प्रमुख राजनीतिक दल है लेकिन हमारे किसी भी सांसद को प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए कोई प्रोटोकॉल नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा की मांग है कि दिल्ली पुलिस तुरंत मुख्यमंत्री आवास की पूरी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले और सच सबके सामने लाए।

सचदेवा ने कहा कि विभव कुमार सिर्फ केजरीवाल के समर्थक या सहयोगी नहीं हैं, बल्कि वह उनके अच्छे-बुरे कर्मों के राज़दार भी हैं और वह एक ऐसा तोता हैं, जिसमें केजरीवाल की आत्मा बसती है। केजरीवाल जानते हैं कि अगर विभव कुमार के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई तो वह कई करतूतों का खुलासा कर सकते हैं और इसीलिए केजरीवाल को उन्हें अपने घर में छिपाना पड़ा। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिवंगत सहकर्मी संतोष कोली के अलावा किरण बेदी, शाज़िया इल्मी और ऋचा पांडे के बारे में भी सवाल उठाए थे, जिन महिला सहयोगियों को अपमानजनक व्यवहार के कारण केजरीवाल को छोड़ना पड़ा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com