अमेठी, बाराबंकी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की सुबह वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में शामिल हुए। इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया। यहां के बाद सीएम अमेठी और बाराबंकी जनपद पहुंचे। अमेठी की सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी तथा बाराबंकी जनपद में फैजाबाद के सांसद व प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। दोनों जगहों पर सीएम ने कांग्रेस व सपा की नीतियों और नेताओं पर हमला बोला।
मोदी के प्रति आमजन के उत्साह से प्रेरणा लें विपक्षी
सीएम ने कहा कि अमेठी में दुनिया की सबसे अच्छी असॉल्ट राइफल क्लाशनिकोव एके 203 का निर्माण हो रहा है, जिसे रशिया के साथ मिलकर भारत तैयार कर रहा है। अमेठी की राइफल एके 203 जब देश के जवानों के हाथों में होती है तो पाकिस्तान थर्राता है। आज यह अमेठी का गौरव है जबकि कांग्रेस और सपा के लोग यहां के नौजवानों के हाथों में तमंचे थमाती थी। सीएम योगी ने कहा कि वाराणसी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में जनता जनार्दन ने अभूतपूर्व स्वागत किया। यह तब होता है जब एक राष्ट्र नायक अपनी जनता जनार्दन के लिए सब कुछ समर्पित कर देता है। वहीं अमेठी ने भी प्रधानमंत्री चुना था, लेकिन उन्होंने इसे जिला मुख्यालय तक नहीं दिया। कनेक्टिविटी के लिए फोर लेन तक नहीं दी। इसी अमेठी को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के आग्रह पर एक्सप्रेस-वे से जोड़ा गया। सपा पर बरसते हुए योगी ने कहा कि पार्टी ने रामलला के दर्शन से मना किया तो रायबरेली विधायक मनोज पांडेय ने सपा से नाता तोड़ लिया। यह अवध क्षेत्र है, जहां लोग भूखे तो रह सकते हैं, लेकिन प्रभु श्रीराम को नहीं भूल सकते हैं। अमेठी की जनता ने जवाब दिया, जिससे उनकी चुनी मोदी सरकार ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बना दिया है।
प्रभु श्रीराम के दर्शन करने से आपकी दुआ का सर्वाधिक सौभाग्य मोदी जी और मुझे मिल रहा
बाराबंकी जनपद में फैजाबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए योगी ने कांग्रेस को चेताया। बोले कि रामद्रोही पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं। वे कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो-उसके पास एटम बम है। पाकिस्तान समर्थक रामद्रोही जान लें कि हमारे पास भी एटम बम है, हमारा एटम बम फ्रिज में रखने के लिए नहीं बना है। यह लोग एक तरफ एटम बम की धमकी से भारत के दुश्मनों का उत्साह बढ़ा रहे हैं तो दूसरी तरफ राम मंदिर का विरोध कर राम को अपमानित कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस-सपा की नीतियों और नेताओं को खूब धोया। उन्होंने कहा कि आपके दर्शन करने से प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद का सर्वाधिक सौभाग्य मुझे और मोदी जी को प्राप्त होता है, क्योंकि आप की दुआ हमें लगती है।
रामराज्य का उदाहरण देते हुए योगी ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट महर्षि वाल्मीकि तो भोजनालय मां शबरी और आश्रय स्थल निषादराज के नाम पर बना।