कोलकाता। पूरे देश में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों के साथ पश्चिम बंगाल में भी तीन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान के दौरान शुरुआती दो घंटे में ही चुनाव आयोग के पास 241 शिकायतें जमा हुई हैं। इनमें से अधिकतर शिकायतें पुलिस और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हैं।
आयोग के मुताबिक, सबसे ज्यादा शिकायतें बालुरघाट और रायगंज लोकसभा क्षेत्रों के खिलाफ दर्ज की गई हैं। सुबह नौ बजे तक आयोग को कुल 241 शिकायतें सौंपी गई हैं। तृणमूल ने कहा कि उन्होंने सुबह सात बजे से आठ बजे तक कुल 58 शिकायतें कीं। सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच 54 शिकायतें की गईं। । सत्तारूढ़ पार्टी के सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर शिकायतें ईवीएम की विफलता और केंद्रीय बलों के खिलाफ हैं। दूसरी और भाजपा ने अधिकतर शिकायतें पुलिस के खिलाफ की है।