भारत नेपाल मैत्री महोत्सव में छा गया राकेश श्रीवास्तव का जादू

रूपईडीहा (बहराइच) : उ प्र संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग उ प्र की ओर से 21 दिवसीय भारत नेपाल मैत्री महोत्सव में मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का राम से राष्ट्र पर आधारित मित्रतापूर्ण जादू कार्यक्रम आज भारत नेपाल सीमा पर लार्ड बुद्धा महाविद्यालय रूपईडीहा में अपार सफलता के साथ संपन्न हुआ , जादूगर राकेश ने अपनी रोमांचक जादुई कला से भारत नेपाल का राष्ट्रीय ध्वज लिए एक लड़की प्रकट कर उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया , लोग भारत नेपाल मित्रता अमर रहे नारा लगाते हुए पूरा पांडाल मैत्रीमय कर दिया ।

इसी के साथ जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने अपने अनेक हंसने हंसाने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए , लड़की को तीन हिस्सों में काट कर दिखाना , नर कंकाल हवा में उड़ाना आदि आइटम के साथ अपना राम से राष्ट्र पर आधारित रोचक जादुई प्रस्तुति हम सब एक हैं को भी बखूबी दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया । उक्त कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार उपजिलाधिकारी अश्वनी पांडेय और नेपाल के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com