योगी सरकार दिव्यांगजनो एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है

लखनऊ:  पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग में संचालित शादी अनुदान योजना में अधिक से अधिक लोगो को लाभ लेने हेतु प्रेरित किया जाय। पिछड़े वर्ग विभाग में संचालित छात्रवासों के मरम्मत का कार्य हेतु कार्ययोजना बनाकर तीव्र गति से मरम्मत कार्य पूर्ण किये जाय। जनपदस्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से दिव्यांगजनो को कृत्रिम एवं सहायक उपकरण देने का कार्य करे। उक्त निर्देश प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने अधिकारियों को दिये।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप गुरुवार को अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनो एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और उनके हितों का ध्यान देते हुए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर प्रत्येक दिव्यांगजनो एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो तक पहुंचाने का कार्य किया जाय। योजनाओं हेतु धनराशि की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनो एवं पिछड़ा वर्ग के लोगो के लिए नई योजनाओं का प्रस्ताव तैयार किया जाय तथा योजनाओं के लिए बजट की आवश्यकता होने पर तत्काल उसकी मांग की जाय। दिव्यांगजनो की प्रतिभा को निखारने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाय।

मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि पिछड़े वर्ग के छात्र व छात्राओं को शत प्रतिशत छात्रवृत्ति निर्धारित समयसीमा में प्रदान किया जाय। पिछडे वर्ग के युवाओं के लिए संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण में शत प्रतिशत बायोमैट्रिक उपस्थिति ली जाय। डॉ. शकुंतला मिश्रा पुर्नवास विश्विद्यालय लखनऊ एवं जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय, चित्रकूट में प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराई जाए। विश्वविद्यालय में दिव्यांगजनों के हितों का ध्यान रखा जाय और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाय। विश्वविद्यालय में रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही की जाय। दिव्यांगजनो के लिए संचालित पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजनों को दिलाया जाय।

बैठक में विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण सुनील कुमार चौधरी, राज्य आयुक्त दिव्यांगजन सशक्तीकरण अजीत कुमार, निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण भूपेंद्र एस. चौधरी, निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण डॉ. वंदना वर्मा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com