( शाश्वत तिवारी): भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के लामजंग में एक स्कूल की इमारत और छात्रावास का उद्घाटन किया गया। काठमांडू स्थित भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा लामजंग के बेसिशहर नगर पालिका क्षेत्र में भारतीय सहायता से निर्मित श्री लामजंग सेकेंडरी स्कूल की इमारत और छात्रावास का आज औपचारिक उद्घाटन किया गया। इस स्कूल भवन एवं छात्रावास पर ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत 2.16 करोड़ नेपाली रुपये खर्च हुए हैं।
भारतीय दूतावास ने बताया कि उद्घाटन समारोह में नेपाल स्थित भारतीय मिशन में द्वितीय सचिव प्रशांत कुमार सोना ने उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा कार्यक्रम में नेपाल के कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों के मंत्री धनराज गुरुंग और लामजंग जिला समन्वय समिति के प्रमुख पूर्ण बहादुर गुरुंग भी मौजूद रहे। यह प्रोजेक्ट ‘भारत-नेपाल विकास सहयोग’ के तहत नेपाल में शैक्षिक और कई अन्य क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई 550 से अधिक उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं (एचआईसीडीपी) में से एक है। इससे पहले हाल ही में भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल के उदयपुर जिले में बनने वाले एक स्कूल भवन की आधारशिला रखी गई थी। इसके अलावा हुम्ला जिले में निर्मित दो स्कूल भवनों का भी उद्घाटन किया गया था।
गौरतलब है कि भारत अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत हमेशा विभिन्न क्षेत्रों में नेपाल की मदद के लिए अग्रसर रहता है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र भी प्रमुख है।