लखनऊ। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने के साथ ही योगी सरकार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुख सुविधा का भी ध्यान रख रही है। इसी क्रम में परिवहन निगम ने कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं के समक्ष अपनी अच्छी छवि प्रस्तुत करने के लिए कमर कस ली है। इसके संबंध में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने सभी क्षेत्रीय, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधको को निर्देश जारी किए हैं।
परिवहन की होगी उत्तम व्यवस्था
निर्देशों में कहा गया है कि दिए हैं कि परिवहन निगम की बसों में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम होना है। देश- प्रदेश से श्रद्धालु अयोध्या आएंगे, ऐसे में परिवहन की उत्तम व्यवस्था रखना परिवहन निगम का दायित्व है। एमडी ने कहा कि 22 जनवरी और उसके बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या आएंगे। किसी को आवागमन में असुविधा न हो, इसके लिए परिवहन निगम पूरी तैयारियां कर रहा है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लेकर बसों में रामधुन बजाए जाने की व्यवस्था की जा रही है। बस अड्डों पर ही यात्री उतरते हैं। इसीलिए बस अड्डे भी साफ सुथरी रखे। जिससे एक अच्छी छवि यात्रियों के बीच रहे।