लखनऊ। 42 वें रामायण मेला अयोध्या में आज अंतिम दिन मशहूर जादूगर राकेश श्रीवास्तव का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला , जादूगर राकेश ने अपनी जादुई कला से पूरे स्टेज पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की मनभावन झांकी प्रस्तुत कर पूरा पांडाल भक्तिमय कर दिया , दर्शक दीर्घा जय श्री राम के उदघोष से गुंजाय मान ही गई ।
इसके बाद जादूगर राकेश ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर दर्शकों को हैरत में डाल दिया , एक लड़की के आर पार 12 तलवारें आर पार कर उस लड़की को गायब भी कर दिया , जिससे लोगों में हलचल मच गई , लड़की को तीन हिस्सों में काट कर अलग करना , नर कंकाल हवा में उड़ाना आदि कारनामों के साथ ही अपना लोकप्रिय आइटम हम सब एक हैं को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत कर दर्शकों की भरपूर तालियां बटोरी ।