वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वाराणसी दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने मलदहिया स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। सीएम योगी ने देश के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि लौहपुरुष एक महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी थे और इसके साथ ही स्वतंत्र भारत में उनका योगदान नए भारत के शिल्पी के रूप में रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत के 563 रियासतों को भारत गणराज्य का हिस्सा बनाया। आज का जो भारत है वह सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत है इसलिए पूरा देश भारत की अखंडता के शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मरण करके उनके प्रति श्रद्धावनत होता है। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इन्ही मूल्यों और आदर्शों को ध्यान में रखकर काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने केवड़िया गुजरात में सरदार सरोवर के तट पर नर्मदा नदी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की है। आज वह एक तीर्थ बन गया है। सरदार पटेल के मूल्य और आदर्श हम सभी को एक नई प्रेरणा प्रदान करते हैं।
काशी तमिल संगमम की तैयारियों का सीएम ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर सभी आवश्यक तैयारी कराए जाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट विस्तारीकरण की भी जानकारी ली, जिस पर मंडलायुक्त ने बताया कि 20% भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। उन्होंने विस्तारीकरण को और तेजी करने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने काशी तमिल संगमम के दौरान अतिथियों के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सर्दी के मौसम के दृष्टिगत समस्त आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान शहर में सुरक्षा के साथ ही यातायात व्यवस्थ बेहतर रखे जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान सभी संभावित स्थलों पर प्रशासन के द्वारा की गयी तैयारियों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखी तथा जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा तमिल संगमम के संबंध में की गयी तैयारियों को पीपीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया।
बैठक में स्टाम्प मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ अवधेश सिंह, डॉ नीलकंठ तिवारी, डॉ सुनील पटेल, डॉ टी राम, सौरभ श्रीवास्तव, एलएलसी हंसराज विश्वकर्मा, अश्विनी त्यागी क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल उपस्थित रहे।
कालभैरव और बाबा विश्वनाथ से सीएम ने की प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया। वहीं उन्होंने कटिंग मेमोरियल स्कूल में स्कूल में प्रदर्शनी स्टाल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन कर के प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने इसके पश्चात कालभैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।