प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम गहलोत के बेटे वैभव को किया तलब

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय इन दिनों लगातार सुर्खियों में है और भ्रष्टाचार के मामलों के खिलाफ लगातार छापे मार रहा है, संदिग्ध वित्तीय लेन-देनों को खंगाल रहा हैं। इसी कड़ी में राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भेजा है। ईडी ने पूछताछ के लिए फेमा ( FEMA) के तहत वैभव गहलोत को कल का समन दिया है। जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय ने वैभव गहलोत को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत समन भेजा है।

इसी बीच ईडी के इस समन के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एजेंसी की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, दिनांक 25 अक्टूबर राजस्थान की महिलाओं के लिए कांग्रेस की गारंटियां लॉन्च। वहीं दिनांक 26/10/23 राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के यहां ED की रेड। मेरे बेटे वैभव गहलोत को ED में हाज़िर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं, जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज़ इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं को, किसानों को, गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।

बता दें कि ED आज सुबह से ही कई कांग्रेस नेताओं के यहां पेपर लीक मामले में छापेमारी कर रही है। ED की एक टीम सबसे पहले आज सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंची। इसके साथ ही दौसा जिले के महवा में भी ओम प्रकाश हुडला के यहां ED पहुंची। बता दें कि ओम प्रकाश हुडला कांग्रेस से प्रत्याशी हैं। इसके अलावा सीकर में गोविंद दोतासरा के घर पर और कलाम कोचिंग पर भी ED की टीम पहुंची। इसके अलावा महवा विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के पेट्रोल पंप पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। यहां पेट्रोल पंप पर विधायक ने अपना अस्थाई निवास बनाया हुआ है।

प्रवर्तन निदेशालय के बारे में :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक बहु-अनुशासनात्मक संगठन है जो मनी लॉन्ड्रिंग (अवैध धन को वैध करना) के अपराधों और विदेशी मुद्रा कानूनों के उल्लंघन की जाँच करता है। यह वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन कार्य करता है। भारत सरकार की एक प्रमुख वित्तीय जाँच एजेंसी के रूप में ED भारत के संविधान और कानूनों के सख्त अनुपालन में कार्य करता है।

प्रवर्तन निदेशालय की संरचना:

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) का मुख्यालय नई दिल्ली में है, जिसका नेतृत्व प्रवर्तन निदेशक करता है। प्रवर्तन के विशेष निदेशकों की अध्यक्षता में मुंबई, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता और दिल्ली में पाँच क्षेत्रीय कार्यालय हैं।
  • इसके अधिकारियों की भर्ती सीधे और अन्य जाँच एजेंसियों के अधिकारियों में से की जाती है।
  • इसमें IRS (भारतीय राजस्व सेवा), IPS (भारतीय पुलिस सेवा) और IAS (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के अधिकारी शामिल हैं जैसे- आयकर अधिकारी, उत्पाद शुल्क अधिकारी, सीमा शुल्क अधिकारी और पुलिस।
  • कार्यकाल: दो वर्ष, लेकिन तीन वर्ष का विस्तार देकर निदेशकों के कार्यकाल को दो से पाँच वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com