रुद्राक्ष में प्रधानमंत्री के लिए आयोजित हुआ खास रंगारंग कार्यक्रम

वाराणसी। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिनों तक चले काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होकर प्रतिभागियों एवं विजेताओं की प्रस्तुतियों के दर्शक भी बने। इस दौरान खास रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सांसद सुर भारतीय के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में 124 कलाकारों ने भाग लिया। इसमें 81 मातृशक्ति व 43  पुरुष सदस्यों ने परफॉर्म किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री और काशी के जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।

इस विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की और से खास प्रस्तुति दी गई। दिव्यंजनो ने प्रधानमंत्री के सामने “होली खेलत है नंदलाल” गीत के जरिए अपनी प्रस्तुति दी। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला सशक्तिकरण नाटक का मंचन किया गया। इसके अलावा अन्य कलाकारों ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं, जिसमे वाद्य वृन्द, कजरी, जनजातीय नृत्य, कथक नृत्य, भारत नाट्यम, कथककली,ओडिसा अवं मणिपुर, टेड़िया नृत्य आदि की प्रस्तुति दी गई। काशी की सांस्कृतिक जीवंतता को सशक्त करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण ने काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव की संकल्पना को जन्म दिया है। महोत्सव में 17 विधाओं में 40,000 से अधिक लोगों ने भागीदारी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com