तनाव के बीच अमेरिकी एनएसए और चीन के विदेश मंत्री के बीच माल्टा में मुलाकात

वाशिंगटन। अमेरिका और चीन के बीच लगातार बढ़ती तल्खी और टकराव के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच मुलाकात हुई। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच द्वीप राष्ट्र माल्टा में यह मुलाकात हुई है।

पिछले दो दिनों में दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच करीब 12 घंटे की लंबी बातचीत हुई। इसे लेकर रविवार को व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इसका उद्देश्य तनावपूर्ण संबंधों के समय पूरी जिम्मेदारी से रिश्ते को बचाए रखा था। बयान में कहा गया कि जैक सुलिवन और वांग यी के बीच स्पष्ट, ठोस और रचनात्मक बातचीत हुई।

सुलिवन और वांग यी इससे पहले मई माह में बातचीत के लिए वियना में मिले थे। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने हाल ही में भारत में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग से भी बातचीत की और इस बातचीत को लेकर बाइडेन ने कहा था कि स्थिरता के बारे में की गई इस बातचीत में कहीं टकराव पूर्ण बात नहीं हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com